Jio ने पेश किए 5 धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा बिना डेली लिमिट के ढेर सारा डाटा

Join Us icon

टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान पेश करती है। अब कंपनी ने पांच नए प्लान पेश कर दिए हैं। रिलायंस जियो के नए प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और जीरो FUP रिस्ट्रिकशन डाटा के साथ आते हैं। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए मददगार होगा जो एक्ट्रा डाटा के लिए डाटा वाउचर नहीं खरीदना चाहते हैं। इस प्लान की मदद से जियो ग्राहक बिना रिस्ट्रिक्शन के किसी भी दिन अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकते हैं। रिलायंस जियो के नए पेश किए प्लान की कीमत 127 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये, 597 रुपये और 2,397 रुपये है। यहां हम आपको इन पांचों रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

रिलायंस जियो के नए प्लान

  • रिलायंस जियो 127 रुपये प्लान
  • रिलायंस जियो 247 रुपये प्लान
  • रिलायंस जियो 447 रुपये प्लान
  • रिलायंस जियो 597 रुपये प्लान
  • रिलायंस जियो 2397 रुपये प्लान

जियो का 127 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के नए प्लान में 127 रुपये वाला यह सबसे अफोर्डेबल प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को अनलमिटेड ऑडियो और वीडियो कॉलिंग, रोज 100 SMS और जिओ ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है, जिसमें JioTV, JioCinema, JioNews, और कई ऐप्स हैं। जियो के 127 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 15 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को कुल 12GB डाटा मिलता है। यह डाटा बिना किसी डेली लिमिट के आता है। यह भी पढ़ें : Jio 5G Smartphone के लिए हो जाएं तैयार, फीचर फोन की कीमत में लॉन्च हो सकता है 5जी स्मार्टफोन

जियो का 247 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के 247 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को बिना FUP लिमिट के 25GB का डाटा मिलता है। इस प्लान के में यूजर्स को बाकी सारे बेनिफिट 127 रुपये वाले प्लान की तरह मिलते हैं।

reliance jio cricket pack for ipl 102 gb 4g data for 51 days

जियो का 447 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के 447 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को कुल 50GB का डेटा मिलता है। जैसा ही हमने पहले ही बताया कि इस प्लान के साथ डेली डाटा लिमिट नहीं मिलती है। इस प्लान में भी रिलायंस जियो यूजर्स को 127 रुपये वाले सभी दूसरे बेनिफिट मिलते हैं। यह भी पढ़ें : Exclusive : Honor 50 SE, Honor 50, और Honor 50 Pro की सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आईं, जानें क्या होंगी खूबियां

जियो का 597 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के 597 रुपये वाले लेटेस्ट प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 75GB का डाटा मिलता है। इस प्लान के बाकि बेनिफिट 147 रुपये जैसे ही हैं।

जियो का 2397 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के 2,397 रुपये वाला प्लान एनुअल प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 365GB डाटा मिलता है। जियो के इस प्लान बिना डेली लिमिट के आता है। इस प्लान के दूसरे बेनिफिट की बात करें तो यह 147 रुपये जैसे ही हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here