मार्च 2018 तक होगी जियो की सभी सेवाएं मुफ्त लेकिन थोड़ी खुशी थोड़े गम

Join Us icon

जैसा कि पहले से ही जानकारी दी गई थी कि आज ​रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है और इस दौरान कंपनी जियो 4जी सर्विस को लेकर एक बड़ा ऐलान कर सकती है। और ऐसा ही देखने को मिला। 100 मिलियन उपभोक्ता आधार पूरा होने पर उन्होंने कहा कि जो लोग जियो के साथ हैं उन्हें सबसे ज्यादा फायदा मिले। इसके लिए उन्होंने जियो प्राइम मेंबर कार्यक्रम को शुरू किया।

इस प्लान के तहत जियो उपभोक्ता सिर्फ 99 रुपये के शुल्क जियो प्राइम मेंबरशिप पा सकते हैं और वे हैप्पी न्यू आॅफर को मार्च 2018 तक जारी रख सकते हैं। हलांकि इस दौरान सभी तरह की कॉलिंग मुफ्त होगी लेकिन डाटा के लिए अब कंपनी ने शुल्क तय कर दिया है। नए प्लान के तहत ​यदि आप जियो प्राइम मेंबर हैं तो 303 रुपये महीने पर आप 1जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी का कहना था कि प्राइम मेंबर 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 4जी डाटा का उपयोग कर सकते हैं जो कि सबसे कम है। जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम 1 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा।

वहीं यदि कोई उपभोक्ता जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं लेना चाहता है तो वह कंपनी की रेग्यूलर प्लान को ही आगे चला सकता है​ जिसकी घोषणा कंपनी ने लॉन्च के दौरान की थी।

No posts to display