
भारत की प्रमुख मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने सितंबर 2017 से भारत में अपनी सेवाएं शुरू की थी। लॉन्च के साथ ही कपंनी ने लोगों को दोहरी खुशी दी थी। एक ओर जहां कंपनी ने सभी तरह के कॉल और डाटा मुफ्त करने की घोषणा की थी। वहीं कंपनी ने यह भी जानकारी दी थी कि जियो ने 1.20 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। सर्विस लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने काफी नौकरियां निकाली थीं और अब एक बार फिर जियो भारी मात्रा में भर्ती कर रहा है। इसमें काफी पोस्ट हैं और हर तरह की नौकरी शामिल है।31 मार्च को खत्म हो रहा है जियो का प्राइम मेंबरशिप, जानें क्या होगा नया प्लान
रिलायंस जियो ने विभिन्न कोर्स और पढ़ाई से जुड़ी नौकरियां निकाली है। जियो ने कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट पर कैटेगरी और क्वॉलफकैशन यानि योग्यता और प्रकार के हिसाब से विभिन्न नौकरियों की सूची बनाई है। इस लिस्ट में सेल्स एंड डिस्टरब्यूशन, इंजीनियरिेंग एंड टेक्नोलॉजी, आॅपरेशन्स, आई एंड सिस्टम, कस्टमर सर्विस, बिजनेस डेवलेपमेंट, फाइनेंस एंड अकाउंट, प्रोडक्ट मैनेजर, सप्लाई चेन, एचआर एंड ट्रैनिंग, मार्केटिंग, कॉरपोरेट सर्विस, इंन्फ्रास्ट्रक्चर और लीगल एडवाइज़र इत्यादि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के आवेदन मांगे गए हैं।
कैसे करें अप्लाई
रिलायंस जियो में अपनी पंसदीदा नौकरी पाने के लिए कंपनी के करियर सेग्मेंट पर जाएं, इसके लिए यहां क्लिक करें।
सामनें आए पेज़ के उपरी दाएं कोने पर ‘सर्च जॉब’ का आॅप्शन होगा, इसपर क्लिक करें।
जियो के वेबपेज पर ‘कैटेगरी’ का कॉलम दिखाई देगा, यहां अपनी पढ़ाई या कोर्स से जुड़े प्रोफेशन को चुने।
प्रोफेशन चुनने पर जियो की ओर से जारी की गई भर्ती का संक्षिप्त ब्यौरा दिया है तथा नीचे नौकरी का कोड नंबर और जगह बताई गई है।
इस लंबी लिस्ट में अपनी सुविधानुसार आप अपनी पास की या पंसद की लोकेशन को चुन सकते हैं, यहां किसी एक जॉब पर क्लिक करें
सामनें ओपन हुए वेबपेज पर उस जगह में निकली वैकेंसी और उन सीटों के लिए आवश्यक जॉब रिस्पांसीबिलिटी, एजुकेशन रिक्वायरमेंट, एक्सपीरियंस रिक्वारमेंट और अन्य मांगी गई जानकारी बताई गई है।
यदि जियो की यह नौकरी आपको अपने लिए सही लगती है तो यहां आप ‘अप्लाई नाउ’ कर सकते हैं।
आपको बता दें कि किसी भी वैकेंसी के लिए अप्लाई करने से पहले आपको खुद जियो वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, जिसे आप अपना नाम और मोबाईल नंबर बताकर कर सकते हैं। जियो की इस भर्ती में एक अच्छी बात यह भी है कि आप एक से ज्यादा नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।





















