Jio यूजर्स ध्यान दें! 555 रुपये वाले प्लान के लिए अब देने होंगे 666 रुपये, कर लें अपनी जेब ढ़ीली

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/Jio-Banner.jpg

Reliance Jio ने हाल ही में अपने Prepaid Plans की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। दिसंबर शुरू होते ही यह नई दरें लागू हो गई हैं और जियो यूजर्स को अपने रिचार्ज के लिए अब एक्स्ट्रा पैसे चुकाने पड़ेंगे। जियो से पहले Airtel और Vodafone Idea भी अपने प्लान्स महंगे कर चुकी है तथा मोबाइल यूजर्स पर महंगाई का मार गिरा चुकी है। यहां सस्ते के चक्कर में जियो ने नाता जोड़ चुके यूजर्स काफी हैरान परेशान लग रहे हैं। कंपनी की ओर से महंगे किए गए मोबाइल प्लान्स में बड़ा झटका दे रहा है 555 रुपये वाला प्लान जो अब 666 रुपये का हो गया है।

555 की जगह देने होंगे 666 रुपये

Jio ने अपने इस प्लान को डायरेक्ट 111 रुपये महंगा कर दिया है। यह मोबाइल प्लान अभी तक जहां 555 रुपये में मिलता था वहीं अब जियो यूजर्स को यह प्लान और सर्विस पाने के लिए 666 रुपये चुकाने पड़ेंगे। जियो द्वारा जारी किए गए प्लान्स में यह टॉप फेवरेट और मोस्ट यूज्ड प्लान में आता था। बता दें कि यह जियो प्रीपेड प्लान 84 दिनों दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है जो डाटा, कॉलिंग व एसएमएस बेनिफिट्स के साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है।

प्लान में मिलता है क्या?

Jio Rs. 555 Plan जो अब 666 रुपये का हो गया है, इसमें मिलने वाले फायदों की बात करें तो कंपनी की ओर से यूजर्स को प्रतिदिन 1.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाता है। हर दिन 1.5 जीबी डाटा के हिसाब से पूरे प्लान में 84 दिनों तक यूजर्स को कुल 126 जीबी 4जी डाटा मिलता है। जियो ग्राहक एक दिन में अधिकतम 1.5 जीबी हाईस्पीड डाटा का ही यूज़ कर सकते हैं।

प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो जियो कंपनी पूरी 82 दिनों अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग फ्री देती है जिनका इस्तेमाल लोकल व एसटीडी सभी नंबरों पर किया जा सकता है तथा ये कॉल रोमिंग के दौरान भी पूरी तरह से फ्री रहती है। इसके साथ ही जियो यूजस इस प्लान में प्रतिदिन 100एसएमएस भी पाते हैं। इस प्लान में यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसी Jio Apps का भी सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।