रिलायंस जियो ने बिजनेस ग्रुप के लिए 0 रुपये वाले फीचर फोन की रजिस्ट्रेशन की शुरू

Join Us icon

रिलायंस जियो ने अपने 4जी फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर देश के मोबाईल बाजार में नया मोड़ ला दिया है। इस फोन की कीमत शून्य अर्थात् 0 रुपये रखी गई है तथा 15 अगस्त से ट्रायल पर जाने के बाद 24 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए लिस्ट हो जाएगा। जियो अपने इस फोन की पहॅुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहॅुंचाना चाहती है और इसके लिए कंपनी ने जियोफोन को बिजनेस ग्रुप के लिए प्री-रजिस्टर करना शुरू कर दिया है।

जियो ने पहले जहां अपने इस 0 रुपये वाले फीचर फोन को एक व्यक्ति के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट किया था वहीं अब कंपनी ने इसे बिजनेस ग्रुप के लिए भी लिस्ट कर दिया है। जियो के इस कदम से यह स्पष्ट है कि कंपनी बिजनेस ग्रुप के माध्यम से जियोफोन की एक बड़ी खेप को ​बेचना चाहती है।

jio-registrtion

जियोफोन को ​रजिस्टर करने के लिए कंपनी की ओर से एक लिंक उपलब्ध कराया गया है, जो कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट पर खुलेगा। इस लिंक पर आपसे आपका नाम, आपकी कंपनी का नाम, कंपनी के हैड का नाम और मोबाईल नंबर तथा ​​डिवाईस की गिनती को पूछा गया है। खास बात इसमें यह है कि रिलायंस इस लिंक के माध्यम से जियो फीचर फोन के साथ ही जियोफाई डिवाईस को भी प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा रही है।

आपको याद दिला दें कि जियो का 4जी वोएलटीई फीचर फोन फ्री है लेकिन इसके लिए आपको 1,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा जो तीन साल बाद आपको वापस कर दिया जाएगा। यह सिक्योरिटी डिपोजिट 24 अगस्त को ही आपके नजदीकी जियो ​स्टोर पर देना होगा।

कहां से बुक कराएं यह फोन
जियो 4जी फीचर वोएलटीई फोन को आप जियो ऐप या फिर जियो रिटेल स्टोर पर जाकर बुक करा सकेंगे। जहां तक हमारी जानकारी है प्री-बुकिंग के वक्त ही आपको सिक्योरिटी राशी जमा करानी होगी।

जियो फीचर फोन में चलेंगे व्हाट्सऐप और गेम्स, कंपनी कर रही है तैयारी

कैसा है फोन
जियो का यह 4जी फोन कहने के लिए फीचर फोन है लेकिन इसे स्मार्टफोन फंक्शनालिटी से लैस किया गया है। फोन में 2.4-इंच क्यूवीजीए डिसप्ले है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि यह वॉयस असिस्टेंट से लैस है तो जिसकी मदद से आप फोन से अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं। जियोफोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है लेकिन इसके लिए अभी दोनों कंपनियों में बातचीत जारी है।

इस फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट और कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी भी मिलेगा। फोन में टॉर्च लााइट और नेवीगेशन बटन भी दिए गए हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि जियो 4जी फीचर फोन के साथ आप अपने पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, जन-धन योजना बैंक अकांउट और क्रेडिट व डेबिट कार्ड भी जोड़ सकते हैं।

जियो 4जी फीचर फोन की रजिस्ट्रेशन के लिए (यहाँ क्लिक करें)

No posts to display