
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को न सिर्फ बेहद कम कीमत पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और ढ़ेर सारा इंटरनेट देती है बल्कि अपने प्लेटफार्म के जरिये ग्राहकों को मनोरंजन के भी कई साधन उपलब्ध कराती है। माय जियो ऐप पर मौजूद जियो टीवी और जियो सिनेमा के चलते जियो ग्राहक अपने स्मार्टफोन में ही पसंदीदा नाटक और फिल्म का लुफ्त उठा पाते हैं। अपने यूजर्स के इस आनंद को और बढ़ाते हुए जियो ने अपनी इन सर्विसेज़ का वेब वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। यानि जियो टीवी पर पसंदीदा नाटक और जियो सिनेमा पर फेवरेट फिल्म को रिलायंस जियो यूजर मोबाईल की छोटी डिसप्ले नहीं बल्कि लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन पर भी देख पाएंगे।
टेलीकॉम टॉक में प्रकाशित खबर से मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो जहां पहले जियो सिनेमा का वेब वर्ज़न पेश कर चुकी है वहीं अब जियो टीवी का भी वेब वर्ज़न आ गया है। जियो टीवी के वेब वर्ज़न में क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स भी शामिल किए गए है। यदि आप भी अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर पर जियो टीवी या जियो सिनेमा देखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स फॉलो करें :
1. कम्प्यूटर या लैपटॉप पर जियो टीवी व जियो सिनेमा देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने पीसी में जियो सर्विस की आधिकारिक ऐप खोलनी होगी
2. जियो टीवी को अपने पीसी में ओपन करने के लिए (यहां क्लिक करें) तथा जियो सिनेमा को ओपन करने के लिए (यहां क्लिक करें)
3. वेबसाइट पर दाई ओर आपको यूजर अकांउट का आइॅकन दिखेगा जिसपर क्लिक करके लॉग-इन करना होगा।
4. यूजर अपने जियो मोबाईल नंबर या जियो यूजर आईडी के जरिये लॉग-इन कर पाएंगे।
5. बस एक बार लॉग-इन करने पर आपके सामनें वेबसाइट का होम पेज़ आ जाएगा जहां आप अपना पंसदीदा कार्यक्रम देख सकेंगे।
वेब वर्ज़न कैसे अलग है ऐप वर्ज़न से
. जियो टीवी पर एंटरटेनमेंट, मूवी, न्यूज़ और स्पोर्ट्स की चैनल कैटेगरी दी गई है।
. इन चैनल्स को नॉमर्ल मोड यानि एसडी के साथ ही एचडी मोड में भी देखा जा सकता है।
. जियो ग्राहक वेब वर्ज़न में लाईव टीवी के साथ ही कैच-अप फीचर के साथ पिछले सात दिनों के कंटेंट भी देख सकते हैं।
. जियो के वेब वर्ज़न की खास बात यह है कि अपने पीसी पर कंपनी की इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए रिलायंस जियो के नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी। अर्थात् आप वाईफाई या किसी भी इंटरनेट सर्विस से जियो टीवी और जियो सिनेमा का लुफ्त उठा सकते हैं।
. अभी जहां आज किसी भी लाईव मैच को कम्प्यूटर या लैपटॉप पर देखते हैं तो मैच को बफरिंग के साथ कुछ मिनट की देरी के साथ टेलीकॉस्ट किया जाता है। लेकिन जियो टीवी के जरिये आप किसी भी स्पोर्ट्स चैनल को बिना बफरिंग के लाईव देख पाएंगे।




















