Reliance Jio फिर बना देश का सबसे तेज 4G नेटवर्क

Join Us icon

Reliance ने पिछले हफ्ते अपनी 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के मंच से Jio Fiber की घोषणा कर दी है। टेलीकॉम मार्केट में अपना परचम लहराने के बाद इस सर्विस के साथ Jio देश के ब्राडबैंड बाजार में एंट्री करने जा रही है। थोड़े ही समय में Vodafone Idea और Airtel को पीछे छोड़ते हुए Jio देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन चुकी है। Reliance Jio एक ओर जहां बेहद ही कम दामों पर अपनी सेवाएं देती है वहीं कंपनी के सर्विस मामले में भी प्रतिद्वंदी कपंनियों के कहीं आगे निकल चुकी है। ऐसा ही खुलासा TRAI की नई रिपोर्ट में भी हुआ है।

टेलीकॉम रेग्युलरिटी अथॉरिटी आफ इंडिया यानि की TRAI ने अपनी नई रिपोर्ट पेश की है जिसमें जुलाई महीने के दौरान विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दी गई 4G स्पीड का लेखाजोखा शामिल है। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए है कि Jio न सिर्फ देश में सबसे तेज 4G डाउनलोड स्पीड दे रही है बल्कि Jio द्वारा दी जा रही स्पीड Vodafone Idea और Airtel जैसी कंपनियों की अपेक्षा दोगुनी से भी ज्यादा है।

4G डाउनलोड स्पीड

TRAI के अनुसार ​जुलाई 2019 के दौरान Reliance Jio ने 4G नेटवर्क पर औसतन 21.0 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड दी है। इस स्पीड के साथ Jio ने एक बार फिर खुद को देश का सबसे तेज 4जी नेटवर्क साबित किया है। Jio के बाद Airtel कंपनी दूसरे नंबर पर रही है। जुलाई महीने के दौरान Airtel नेटवर्क पर ऐवरेज 4G डाउनलोड स्पीड 8.8 एमबीपीएस मापी गई है। पहले और दूसरे नंबर पर रही कंपनी के बीच दोगुने से भी ज्यादा का फासला रहा है।

Reliance Jio Vodafone Idea Airtel 4g download upload speed india trai july 2019 report

इस रिपोर्ट के अनुसार Vodafone नेटवर्क तीसरे नंबर पर रहा है। जुलाई 2019 में Vodafone नेटवर्क पर 7.7 एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड आई है। वहीं 6.6 एमबीपीएस औसत 4जी डाउनलोड स्पीड देते हुए Idea का नाम चौथे नंबर पर रहा है।

4G अपलोड स्पीड

इसी तरह 4G नेटवर्क पर अपलोड स्पीड की बात करें तो यहां Vodafone का नाम सबसे उपर रहा है। जुलाई महीने के दौरान वोडाफोन ने 5.8 एमबीपीएस की औसत 4जी अपलोड स्पीड दी है जो सभी कंपनियों में सबसे ज्यादा है। इसके बाद Idea का नाम दूसरे नंबर पर रहा है। जुलाई 2019 में आइडिया नेटवर्क पर औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 5.3 एमबीपीएस की रही है।

Reliance Jio Vodafone Idea Airtel 4g download upload speed india trai july 2019 report

4G नेटवर्क पर औसत अपलोड स्पीड में Reliance Jio को तीसरा स्थान मिला है। Jio ने जुलाईन 2019 के दौरान 4.3 एमबीपीएस की ऐवरेज 4G अपलोड स्पीड दी है। वहीं 3.2 एमबीपीएस की औसत 4जी अपलोड स्पीड देते हुए Airtel का चौथा स्थान मिला है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here