Jio ला रहा है अनूठी तकनीक, बिना नेटवर्क सिग्नल के भी हो सकेगी कॉल! टेस्टिंग हुई शुरू

Join Us icon

Reliance Jio के अस्तित्व में आने के बाद से ही भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जियो की बदौलत ही देश में इंटरनेट डाटा की कीमत घटी है और इसका यूज़ बढ़ा है। जियो इंडिया की एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है ​जो सिर्फ 4G नेटवर्क पर काम करती है। सस्ती दरों पर इंटरनेट और वॉयस कॉल देने के साथ ही जियो ने भारतीय उपभोक्तों को जियोफोन के रूप में बेहद ही कम कीमत पर 4G फीचर फोन दिया है। इंडिया में VoLTE सर्विस लाने वाली Jio अब एक और नई तकनीक लाने वाली है। इस नई तकनीक का नाम VoWiFi है और जियो ने इस तकनीक का ट्रायल भी शुरू कर दिया है।

Jio को लेकर अहम खबर सामने आई है कि कंपनी ने इंडिया में VoWi-Fi सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक यह स​र्विस मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और केरल सर्किल में दस्तक दे चुकी है और इन्हीं इलाकों में टेस्टिंग भी चल रही है। ​मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताए गए सर्किल्स में कुछ आईफोन यूजर्स को उनके फोन में वोवाई-फाई सिंबल भी दिखाई दिए हैं। ये सिंबल सिर्फ जियो सिम चलाने वाले यूजर्स को ही मिले हैं।

Reliance Jio VoWiFi testing starts india 4g VoLTE internet

आपको बता दें ​कि Jio ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं वार्षिक एजीएम मीटिंग में इस सर्विस को लाए जाने की जानकारी दे दी थी। लेकिन इस ​सर्विस की टेस्टिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। वहीं माना जा रहा है कि Reliance Jio अगले साल ही यानि 2020 में अपनी इस नई सर्विस की शुरूआत कर सकती है। लगे हाथ आपको बता दें कि इस रेस में सरकारी कंपनी बीएसएनएल के साथ ही वोडाफोन और एयरटेल भी लगी हुई है।

क्या है VoWi-Fi

VoWi-Fi यानि वॉयस ओवर वाई-फाई। फिलहाल इंडिया में VoLTE यानि वॉयस ओवर एलटीई सर्विस उपलब्ध है। VoLTE सर्विस में वॉयस कॉल को सिम नेटवर्क में मौजूद इंटरनेट के जरिये किया जाता है। साथ ही कॉल आने की स्थिति में भी फोन में इंटरनेट की स्पीड में कमी नहीं आती है। इसी तरह से VoWi-Fi में वॉयस कॉल करने के लिए सिम नेटवर्क और उसके इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती है। यानि फोन में सिग्नल न होने पर भी किसी वाई-फाई नेटवर्क के जरिये कॉल की जा सकती है। इस तकनीक के जरिये वॉयस सर्विस को आईपी के माध्यम से वाई-फाई नेटवर्क पर डिलीवर किया जाता है।

Reliance Jio VoWiFi testing starts india 4g VoLTE internet

क्या हैं VoWi-Fi के फायदे

इस अनूठी तकनीक के चलते उपभोक्ता बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। VoWi-Fi का सबसे बड़ा फायदा दूर दराज के क्षेत्रों और ग्रामीण ईलाकों को मिलेगा जहां टेलीकॉम कंपनियों के टॉवर नहीं होते है और नेटवर्क कम आते हैं। इस तकनीक से कमजोर सिग्नल रहने पर भी बेहतर कॉलिंग का मजा लिया जा सकेगा और इंडोर या अंडरग्राउंड व बेसमेंट में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। आपको जानकर खुशी होगी कि VoWi-Fi सर्विस का लाभ JioPhone जैसे फीचर फोन पर भी उठाया जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here