3 दिंसबर को खत्म होगा वेलकम आॅफर, 4 दिसंबर से लगेगा शुल्क

Join Us icon

अभी कुछ दिन पहले ही हमने खबर दी थी कि रिलायंस जियो अपनी फ्री कॉलिंग सर्विस को बंद कर सकती है। वहीं आज एक नई खबर आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी का वेलकम आॅफर 3 दिसंबर को ही खत्म हो जाएगा और 4​ दिसंबर से जियो की सेवाएं लेने के लिए आपको शुल्क चुकाने होंगे। जबकि लॉन्च के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जानकारी दी थी कि वेलकम आॅफर के तहत 31 दिसंबर 2016 तक जियो की सभी सेवाओं का लाभ मुफ्त में लिया जा सकता है। इस खबर के बाद मीडिया जगत में हलचल मच गई। परंतु हम बता रहे क्या है इस खबर की सच्चाई।

91मोबाइल्स के सवालों का जवाब देते हुए जियो ने जानकारी दी कि जियो का वेलकम आॅफर 31 दिसंबर तक रहेगा। इसके तहत सभी जियो उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक वेलकम आॅफर का लाभ मिलेगा। हालांकि उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस प्लान के तहत 3 दिसंबर तक ही फ्री में जियो सिम लिया जा सकता है। 3 दिसंबर के बाद जो भी उपभोक्ता सिम खरीदेंगे उन्हें वेलकम आॅफर का लाभ नहीं मिलेगा।

आपका जियो सिम नहीं कर रहा है काम तो जानें ऐसे करें उसे ठीक

वहीं कुछ मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है कि 3 दिसंबर के बाद सभी कॉल और डाटा पर शुल्क लगेगा जबकि ऐसा नहीं। कंपनी का कहना है कि जिन्होंने सिम खरीद ली है उन्हें 31 दिसंबर तक सभी सेवाएं मुफ्त में प्राप्त होंगी और जो 3 दिसंबर से पहले जियो सिम खरीदेंगे उन्हें भी 31 दिसंबर तक किसी सेवा के लिए कोई शुल्क चुकाना नहीं होगा।वहीं कंपनी के दावे के अनुसार इस पर लाइफ टाइम कॉलिंग मुफ्त होगी।

No posts to display