एक्सक्लूसिव: Samsung Galaxy A13 का प्रोडक्शन इंडिया में हुआ शुरू, देखे फुल स्पेसिफिकेशन

samsung galaxy a13 5g production starts in india in grater noida

कुछ दिन पहले ही हमने जानकारी दी थी कि जल्द ही सैमसंग अपना सस्ता 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy A13 5G को लॉन्च कर सकता है और आज 91मोबाइल्स के पास इस फोन को लेकर खास जानकारी आई है। सैमसंग के इस फोन का प्रोडक्शन कंपनी की ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री में शुरू हो गई है। 91मोबाइल्स को यह जानकारी एक ऐसे सोर्स से मिली है जो कंपनी के साथ कई सालों से जुड़ा है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह फोन को लॉन्च होने में अभी समय है। अभी फिलहाल कंपनी इसके डिजाइन और क्वालिटी पर काम कर रही है। हालांकि हमें यह कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है कि यह 4G होगा या 5G लेकिन कुछ समय पहले यह फोन गीगबेंच पर आया था उसके अनुसार यह 5G प्रोसेसर पर काम कर रहा था। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि यह 5जी मॉडल ही होगा। प्रोडक्शन के साथ ही हमें Samsung Galaxy A13 5G के डिजाइन के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी गई है।

प्राप्त सूचना के अनुसार इस फोन की बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की होगी जो कि कुछ हद तक Samsung के Galaxy A52 जैसा हो सकता है। वहीं पिछले पैनल में आपको क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो रैक्टेंगल शेप में होगा। इसके साथ ही यूएसबी Type-C पोर्ट और इनफिनिटी यू डिसप्ले देखने को मिल सकता है। हालांकि उन्होंने हमें फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है लेकिन इस फोन को लेकर अब तक कई लीक आ चुके हैं जिसमें काफी सूचनाएं उपलब्ध हैं। इसे भी पढ़ें: JioPhone Next की ओपन सेल हुई शुरू, अब ना ही पड़ेगी रजिस्ट्रेशन की जरूरत और ना ही EMI Plan लेना होगा जरूरी!

Samsung Galaxy A13 5G के स्पेसिफिकेशन

samsung-galaxy-a13-5gft

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A13 5G में 6.48 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। हालांकि इस बार LCD पैनल का उपयोग किया जा सकता है। रिफ्रेश रेट की तो जानकारी नहीं है लेकिन हाल के दिनों में सैमसंग द्वारा कम रेंज के फोन में भी 90hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन देखने को मिली है। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि कंपनी इसी का उपयोग करेगी। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000 mAh की बैटरी हो सकती है। खास बात यह कही जा सकती है कि अब तक जो लीक आए हैं उसके अनुसार कम रेंज के इस फोन को कंपनी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च कर सकती है। इसे भी पढ़ें: Airtel ने लगाया जख्म पर मरहम! प्लान महंगे करने के बाद अब कंपनी देगी हर दिन 5GB Data Free

डिसप्ले और बैटरी से हट कर परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी को मीडियाटेक के Dimensity 700 SoC पर पेश कर सकती है। यह एक 5जी प्रोसेसर है जो कम कीमत के फोन में उपयोग होता है। इसके अलावा कंपनी इसे 4 GB RAM मैमोरी के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इसे भी पढ़ें: Realme 9 सीरीज में होंगे चार स्मार्टफोन, जानें भारत में कब होंगे लॉन्च

देखें लेटेस्ट वीडियो: Battery Scooter Car and Bike : xiaomi oppo samsung apple in India

फोटोग्राफी के लिए इस फोन को क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। अच्छी बात यह कि फोन का मेन कैमरा 50 MP का हो सकता है। इसके अलावा 5 MP अल्ट्रावाइड, 2 MP का डेफ्थ सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो सेंसर भी दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इसे नए साल यानी 2022 के शुरुआत में पेश कर सकती है और इसकी कीमत 15,000 रुपये के आस पास हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here