Samsung Galaxy A33 5G और Galaxy A73 5G स्मार्टफोन भारत में 29 मार्च को होंगे लॉन्च, जानें क्या होगी खासियत

सैमसंग ने कुछ हफ्ते पहले ही भारत में Galaxy A13, Galaxy A23 5G और Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।

Join Us icon

Samsung भारत में जल्द ही एक और लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है। सैमसंग ने बताया कि वह 29 मार्च को एक वर्चुअल इवेंट में Galaxy A-सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी हाल में Galaxy A13, Galaxy A23 5G और Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब माना जा रहा है कि कंपनी 29 मार्च के इवेंट में Samsung Galaxy A33 5G और Galaxy A73 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफ़ोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं।

Samsung Galaxy A33 5G और Galaxy A73 5G भारत में होंगे लॉन्च

Samsung ने कंफर्म किया है कि वह भारत में Galaxy A-सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। संभव है कि ये Galaxy A33 5G और A73 5G होंगे। सैमसंग का यह लॉन्च इवेंट 29 मार्च को आयोजित होना है। भारत में सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज के दो स्मार्टफोन A33 5G और A73 5G लॉन्च नहीं किए हैं। संभव है कि सैमसंग के अपकमिंग लॉन्च इवेंट में इन दोनों स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A33 5G स्पेसिफिकेशन्स

108mp camera 5G Samsung galaxy a73 a53 a33 launched price specifications

Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन में 6.4-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है, जिसमें पंच होल कटआउट दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन में Exynos 1280 SoC के साथ 8GB तक का रैम दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोन भारत में 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में चार्जर नहीं मिलेगा। फोन का वजन 186 ग्राम है।

Samsung Galaxy A73 5G स्पेसिफिकेशन्स

108mp camera 5G Samsung galaxy a73 a53 a33 launched price specifications

सैमसंग Galaxy A73 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 5MP का डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर मिलता है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, Snapdragon 680 प्रोसेसर और तीन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ iQoo U5x स्मार्टफोन, कीमत है बेहद कम

सैमसंग का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 778G SoC के साथ पेश किया गया है। इस पोन में 5000 mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में 64MP प्राइमरी कैमरा और Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here