पावरफुल फोन Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 हुए बेहद सस्ते, जानें अब कितना है प्राइस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/01/Samsung-Galaxy-A71-and-Galaxy-A51.jpg

एक बार फिर Samsung Galaxy A51 भारत में सस्ता हो गया है। इस बार ‘A’ सीरीज के गैलेक्सी ए51 के साथ कंपनी ने गैलेक्सी ए71 की कीमत में भी कटौती की है। इन फोन्स को कम कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। 91मोबाइल्स को ऑफलाइन स्टोर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी ए51 के दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कमी की गई है। वहीं, कंपनी ने इस बारे में पुष्टी कर दी है। आइए आगे आपको बताते हैं क्या है नया प्राइस और कब कहां से मिलेंगे ये फोन।

नया प्राइस

सबसे पहले बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए51 की तो इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब ऑफलाइन 20,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 22499 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, पहले यह फोन क्रमश: 23,999 व 25,999 रुपए में सेल किए जा रहे थे। इसे भी पढ़ें: 14 जनवरी को होगा Galaxy Unpacked, जानें Samsung के कौन-से फोन होंगे लॉन्च और क्या होगा खास
इसके अलावा अगर बात करें गैलेक्सी ए71 की तो यह सिर्फ 8GB रैम और 128GB मैमोरी के साथ आता है। इस डिवाइस को अब ऑफलाइन स्टोर्स पर 27,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह फोन पहले ऑफलाइन 30,999 रुपए में सेल किया जा रहा था।

क्या है स्कीम

दरअसल, कंपनी इन दोनों ही फोन को कुछ समय के लिए कम कीमत में सेल कर रही है। इस डिस्काउंट स्कीम की शुरुआत आज यानी 7 जनवरी 2020 से हो चुकी है जो कि 31 जनवरी 2020 तक चलेगी। लेकिन, हमारे सोर्स का कहना है कि फोन आगे भी कम कीमत में ही सेल किया जा सकता है। हालांकि. अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले फिर ऑनलाइन आया Samsung Galaxy A52 5G, जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री
इससे पहले सैमसंग ने ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के Samsung Galaxy M01 तथा Galaxy M01s की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। Samsung Galaxy M01 को अभी तक 7,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता था लेकिन कीमत में कटौती के बाद इस फोन का दाम सिर्फ 7,499 रुपये हो गया है। इसी तरह Samsung Galaxy M01s बाजार में 9,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था परंतु प्राइस कट के बाद दाम घटकर 8,999 रुपये हो गया है।

Samsung Galaxy A71 की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy A51 की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।