सैमसंग ने उतारे दो सस्ते 4जी वोएलटीई फोन जिनमें है सुपर एमोलेड स्क्रीन

पिछले सप्ताह ही सैमसंग ने गैलेक्सी जे1 स्मार्टफोन को पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने कम रेंज में ही दूसरा 4जी फोन गैलेक्सी जे2 एस को लॉन्च किया है। इस फोन मेंं भी 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट है जहां आप जियो सिम से फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 एस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन क्यूएचडी (960×540 पिक्सल) है। हालांकि रेजल्यूशन थोड़ा कम कहा जाएगा। इसके साथ ही फोन में 1.5गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी वाले नोकिया 8 की जानकारी लीक
सैमसंग गैलेक्सी जे2 एस को 1.5जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है। हालांकि इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। सैमसंग का यह फोन एंडरॉय आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है।
18 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग का 6जीबी रैम वाला फोन
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे2 एस में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश के साथ उपलबध है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 2,600 एमएएच की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोहरा सिम आधारित इस फोन में 3जी के साथ आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ भी मिलेगा।
भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी जे2 एस की कीमत 8,490 रुपये है और यह गोल्ड, ब्लैक और सिल्वर सहित तीन रंगों में उपलब्ध है।
जहां तक सैमसंग गैलेक्सी जे1 4जी की बात है तो इस फोन में 1.4गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 480×800 पिक्सल रेज्यूलेशन वाली 4.5-इंच की डब्ल्यूवीजीए सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है।
इसके साथ ही 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। गैलेक्सी जे1 4जी में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसमें 2,050 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन मेंं भी 4जी सपोर्ट है और आप वोएलटीई कॉल कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 6,890 रुपये है।