
सैमसंग ने 2019 के शुरुआत में ही Galaxy M सीरीज के फोन की शुरुआत की थी। इसके तहत कंपन ने सबसे पहले Samsung Galaxy M20 को पेश किया था। इसके बाद M10, M30 और M40 जैसे मॉडल को पेश किए गए। वैसे तो गैलेक्सी M सीरीज खास तौर से ऑनलाइन के लिए था लेकिन बाद Galaxy M40 मॉडल को कंपनी ने ऑफलाइन में भी उपलब्ध कराया। हाल में इनके अपग्रेड संस्करण Galaxy M30S और Galaxy M10S को कंपनी ने लॉन्च किया जिन्हें लेकर काफी चर्चा है। वहीं 91mobiles को Samsung के एक और M सीरीज फोन की एक्सक्लूसिव जानकारी है। हाल में कंपनी ने इस मॉडल को लेकर अपने पार्टनर्स को मैसेज किया है और वह मैसेज हमारे हाथ भी लगी है।
मैसेज में सैमसंग टीम ने अपने रिटेल पार्टनर्स को कहा है कि कि “हम जल्द ही एम सीरीज के फोन लॉन्च करने वाले हैं और यह फोन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह पर एक साथ एक प्राइस में उपलब्ध होगा। हम कुछ इस तरह से प्लान करेंगे जिससे कि उपभोक्ता के साथ साथ चैनल पार्टनर्स और रिटेल पार्टनर्स को भी फायदा हो।” इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s की कीमत हुई कम, जानें अब कितने सस्ते मिलेंगे ये दमदार फोन
हालांकि कंपनी ने इस मैसेज में न ही नाम का जिक्र किया है और न ही लॉन्च तारीख की जानकारी है। हालांकि हम आशा कर रहे थे कि यह फोन Galaxy M40s हो सकता है। क्योंकि M40 मॉडल पहले भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर उपलब्ध हुआ है। परंतु हमें इंडस्ट्रीज के एक दूसरे सोर्स जो कि सैमसंग के साथ कई वर्षों से जुड़े हैं ने बताया है कि “कंपनी इसे Samsung Galaxy M50 नाम से लॉन्च करने वाली है। इस फोन को 15 नवंबर के बाद पेश किया जा सकता है।” हालांकि कीमत के बारे में अब भी कोई सूचना नहीं है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A71 होगा 5G फोन, एक्सनॉस 980 चिपसेट पर होगा लॉन्च
Samsung Galaxy M सीरीज
जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि Samsu ने गैलेक्सी एम सीरीज की शुरुआत इसी साल से की है। अब तक एम सीरीज के फोन 7,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है। जहां गैलेक्सी एम10 मॉडल 10,000 रुपये से कम के बजट में उपलब्ध हैं। वहीं दूसरी ओर एम20 और एम30 सीरीज के फोन 10—15 हजार रुपये के बजट में पेश किए गए हैं। इसी तरह एम40 मॉडल 20,000 रुपये का है और आशा करते हैं कि यदि कंपनी एम50 लॉन्च करे तो वह भी 20 हजार से उपर के बजट में होगा। एम सीरीज के फोन बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ बड़ी बैटरी में उपलब्ध होते हैं।
Samsung Galaxy M30s
हाल में सैमसंग ने गैलेक्सी एम30एस मॉडल को पेश किया था। इस फोन में आपको 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं यह फोन सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 4जीबी और 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 64जीबी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
Samsung Galaxy M30s में 48-मेगापिक्सल का प्राइमारी सेंसर दिया गया है। 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 8-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट में आपको 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
पावर बैकअप के लिए इसमें बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है और इसमें 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। डाटा के लिए 4जी के साथ यूएसबी Type-C पोर्ट दिया गया है।




















