Samsung Galaxy M55 5G जल्द आ सकता है इंडिया, बीआईएस साइट पर फोन हुआ लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • Samsung Galaxy M55 5G मिड बजट में पेश हो सकता है।
  • इसे SM-M556B/DS मॉडल कोड के साथ देखा गया है।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है।

सैमसंग का एक मिड बजट 5G स्मार्टफोन जल्द पेश किया जा सकता है। जिसे Samsung Galaxy M55 5G नाम से एंट्री मिल सकती है। कुछ समय पहले इस डिवाइस को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब यह फोन बीआईएस सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। जिससे इसके भारतीय लॉन्च की संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं। आइए, आगे मोबाइल की लिस्टिंग डिटेल्स और संभावित स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल जानते हैं।

Samsung Galaxy M55 5G बीआईएस लिस्टिंग

  • सैमसंग गैलेक्सी एम 55 BIS इंडिया पर SM-M556B/DS मॉडल कोड के साथ देखा गया है।
  • भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) लिस्टिंग से यह बात साफ है कि यह सैमसंग फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है।
  • इस प्लेटफार्म पर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल की जानकारी नहीं मिली है।
  • उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान सामने आ सकता है।

Samsung Galaxy M55 5G BIS listing

Samsung Galaxy M55 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले: सैमसंग के इस नए डिवाइस में यूजर्स को 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो कुछ दिन पहले आई गीकबेंच लिस्टिंग में यह 2.40 गीगाहर्टज चिपसेट से लैस बताया गया था इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोरेज की बात करें तो गीकबेंच प्लेटफार्म पर स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ लिस्ट हुआ था। यानी कि फोन का बेस मॉडल 8GB के साथ लॉन्च हो सकता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स के बात करें तो कंपनी हर बार की तरह इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। हालांकि कैमरा लेंस के बारे में अभी जानकारी साफ नहीं है।

बैटरी: बैटरी के मामले में इसके पूर्व मॉडल एम54 में 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसके चलते लग रहा है कि कंपनी इस मॉडल में भी यही बैटरी दे सकती है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Samsung Galaxy M55 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here