
Samsung ने आज अपने सबसे बड़े इवेंट Galaxy Unpacked में बहुप्रतीक्षित Galaxy Note 20 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी ने इस सीरीज़ के तहत Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra को पेश किया है। एक वर्चुअल इवेंट के दौरान इन फोंस से पर्दा उठाया गया और इसके साथ ही विश्व भर में इसकी चर्चा होने लगी। रही बात दोनों फोन में स्पेसिफिकेशन की तो स्क्रीन साइज के अलावा थोड़े फीचर्स में अंतर है। आइए जानते हैं दोनों फोन के डिटेल्स विस्तार से।
डिजाइन
सबसे पहले बात करते हैं गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन के डिजाइन की तो इसमें कंपनी ने पुराने मॉडल की तरह कर्व्ड डिसप्ले डिजाइन नहीं दिया है। इस बार कंपनी ने पूरी तरह फ्लैट डिसप्ले का इस्तेमाल किया है। फोन के डिस्प्ले बेजल्स काफी स्लिम है। कंपनी के अन्य मॉडल्स की तरह इसके डिस्प्ले में भी सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल दिया गया है। यह डिस्प्ले के ऊपर किनारे पर बीचों-बीच दिया गया है। पीछे की तरफ इसमें रेक्टैंगुलर (आयताकार) कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। इस मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश मिलेगी। वहीं, बॉटम में टाइप-सी चार्जिंग प्वाइंट और एस-पैन दिया गया है।
इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन यानी सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के डिजाइन की बात करें तो इसे कर्व्ड डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। वहीं, इस फोन में बेजल्स न के बराबर ही हैं। कंपनी के अन्य मॉडल्स की तरह इसके डिस्प्ले में भी सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल दिया गया है। यह डिस्प्ले के ऊपर किनारे पर बीचों-बीच दिया गया है। वहीं, रियर पर रेक्टैंगुलर (आयताकार) कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैरमे हैं। Galaxy Note20 को कंपनी ने Mystic Bronze, Mystic Green और Mystic Gray कलर ऑप्शन और Galaxy Note20 Ultra: Mystic Bronze, Mystic Black और Mystic White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
S-Pen
Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के साथ आने वाले S-Pen को इस बार अपग्रेड किया गया है। इसमें Microsoft Gaming कंट्रोल दिया गया है। फोन का S-Pen आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है। साथ ही, इसमें पिछले सीरीज की तरह ही कई जेस्चर कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं।
Corning Gorilla Glass 7
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 के साथ आने वाला फोन है। इस प्रोटेक्शन को कंपनी ने इस सीरीज के सिर्फ प्रीमियम फोन गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में दिया है। कंपनी का दावा है कि नया ग्लास हार्ड, रफ सतहों पर 2 मीटर की गिरावट से भी फोन को बच सकता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की तुलना में 2x बेहतर स्क्रैच प्रतिरोध प्रदान करता है।
कंपनी का कहना है कि उसने 90,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं से फीडबैक का विश्लेषण किया है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि ड्रॉप और स्क्रैच के प्रदर्शन का महत्व सात वर्षों में लगभग दोगुना हो गया है।
Samsung Galaxy Note 20 की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। इस फोन के 5G मॉडल को 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। वहीं, डिवाइस के LTE मॉडल को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है।
Galaxy Note 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें अपर्चर F2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, अपर्चर F1.8 के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और अपर्चर F2.0 के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में अपर्चर F2.2 वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए Galaxy Note 20 में 4,300mAh की बैटरी शामिल है। फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके अलावा, आपको इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दी जा रही है।
Samsung Galaxy Note 20 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा फोन में QHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच कर्व्ड-एज डायनामिक एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस के 5G वर्जन में 12GB रैम (LPDDR5) के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम (LPDDR5) के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके अलावा फोन के LTE वर्जन में 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 और एक्सिनॉस 990 चिपसेट विकल्पों के साथ बाज़ार में पेश किया गया है। वहीं, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 और एक्सिनॉस 990 चिपसेट विकल्पों के साथ बाज़ार में पेश किया गया है।
इतना ही नहीं तेज फ़ाइल ट्रांस्फर के लिए अल्ट्रा-वाइड बैंड (UWB) तकनीक दी गी है। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी होने की अफवाह है। फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर F2.2 के साथ 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर, अपर्चर F1.8 के साथ 108-मेगापिक्सल का वाइंड एंगल कैमरा सेंसर और अपर्चर F3.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में अपर्चर F2.2 वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन एंडरॉयड 10 पर काम करते हैं।
Samsung Galaxy Note 20 सीरीज की कीमत
Samsung Galaxy Note 20 5G स्मार्टफोन की कीमत 999.99 डॉलर (लगभग 75,400 रुपये) से शुरू है। यह कीमत फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा स्मार्टफोन 1299.99 डॉलर (लगभग 97,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत 128 जीबी वेरिएंट की है।
इसके अलावा Galaxy Note 20 5G दो वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आते है। वहीं 4G वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज मॉडल में आता है। Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ आता है। हालांकि 4G वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज मिलता है। भारत में स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।





















