लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की पूरी जानकारी हुई लीक, देखें कैसा होगा यह फोन

Join Us icon

जैसा कि मालूम है 23 अगस्त को सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च होना है और इसे लेकर कंपनी अभी से ही तैयारी में जुट चुकी है। वहीं मीडिया में भी इस फोन को लेकर अब तक कई खबरें आ चुकी हैं। किसी ने फोन के डिजाईन को बताया है तो किसी ने फोन का स्पेसिफिकेशन। लेकिन अब तक पूरी जानकारी उजागर नहीं हुई थी। वहीं आज इस फोन से जुड़ा एक और लीक सामने आया ​है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के बारे में पूरी जानकारी उजागर कर दी गई है।

इख खबर को वेंचरबीट ने प्रकाशित की है। प्राप्त सूचना के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 की तरह ही गैलेक्सी नोट 8 भी आईपी68 सर्टिफाइड होगा। अर्थात फोन पानी व धूल से बेअसर होगा। हालांकि खास बात यह कही जा सकती है कि नए नोट में गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस से ज्यादा बड़ी स्क्रीन होगी। आज दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको 6.3-इंच की सुपरएमोलेड स्क्रीन देखने को ​मिलेगी जो 1440 x 2960 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध होगी। इस फोन में भी आपको ऐज़ स्क्रीन मिलेगी।

पांच कैमरो से लैस वीवो का स्मार्टफोन आया सामनें, इसकी स्क्रीन पर ही ​है फिंगरप्रिंट सेंसर

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को एक्सनोस 8895 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। हालांकि अब तक इस फोन को लेकर यह भी दावा किया जा रहा था कि इसमें आपको 8जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिलेगी जबकि आज के लीक में कहा गया है कि सिर्फ 6जीबी रैम वेरिएंट ही उपलब्ध होगा। इसके साथ ही फोन में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंड किया जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एस7 ऐज़ पर 8,000 की कटौती के साथ मिल रहा है 12,000 का कैशबैक

जैसा कि पहले से ही खबरें आ रही थीं कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में डुअल रियर कैमरा होगा। आज की जानकारी में भी इस बात का दावा किया गया है। फोन में आपको 12-मेगा​पिक्सल का डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में 2एक्स तक का जूम सपोर्ट होगा तथा जहां तक फ्रंट कैमरे की बात है तो इसमें 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा।

पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें यूएसबी टाइप सी मिलेगी। इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड संस्करण में पेश किया जा सकता है। जहां तक कीमत की बात है तो इसे 1,000 यूरो में लॉन्च किया जा सकता है जो कि भारतीय बाजार में लगभग 77,000 रुपये के बराबर है।

No posts to display