4 जनवरी 2022 को लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S21 FE, आयोजित होगा Galaxy Unpacked Event

Join Us icon

Samsung की गैलेक्सी ‘एस21’ सीरीज़ का आगामी डिवाईस Samsung Galaxy S21 FE बीते दिनों कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया था। इस फोन को सपोर्ट पेज ऑफिशियल साइट पर लाईव हुआ था जिसे कुछ देर बाद ही सैमसंग द्वारा हटा लिया गया था। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अब खबर आ रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन आने वाली 4 जनवरी 2022 को टेक मंच पर पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S21 FE के लॉन्च की खबर अभी भी लीक के जरिये ही सामने आई है। टिपस्टर ने दावा किया है कि 4 जनवरी 2022 को सैमसंग कंपनी Galaxy Unpacked Event का आयोजन करेगी और इस ईवेंट के मंच से सैमसंग गैलेक्सी ए21 फैन एडिशन टेक मार्केट में उतारा जाएगा। टिपस्टर की मानें तो इस खरीदने के लिए प्री-बुकिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा Samsung Galaxy S21 FE की सेल 11 जनवरी 2022 को शुरू हो जाएगी।

Samsung Galaxy S21 FE

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई के फीचर्स और की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार यह मोबाइल फोन 1080 x 2009 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। लीक की मानें तो यह पंच-होल इनफिनिटी ‘ओ’ एमोलेड डिसप्ले होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन बीते दिनों लीक में White, Graphite, Lavender और Olive Green कलर में सामने आ चुका है। यह भी पढ़ें : 50MP सेल्फी कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo V23e, जानें क्या है खास

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S21 FE को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। लीक के मुताबिक इस फोन के बैक पैनल पर 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन 4,370एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।

Samsung Galaxy S21 FE could launch on 4 January 2022 unpacked event

Samsung Galaxy S21 FE को एंड्रॉयड 11 आधारित वन यूआई 3.1.1 पर पेश किया जा सकता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और सैमसंग एक्सनॉस 2100 चिपसेट देखने को मिलेगा। ये दोनों चिपसेट मॉडल अलग-अलग बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। मार्केट में यह सैमसंग फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ एंट्री ले सकता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 660 जीपीयू दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here