सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव की जानकारी हुई लीक, एस8 से सस्ता होगा यह फोन

Join Us icon

पिछले कुछ दिन पहले ही जानकारी आई थी कि सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस8 का सस्ता संस्करण लॉन्च करने वाला है जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव होगा। उस वक्त फोन के मॉडल नंबर और डिजाइन के बारे में खुलासा किया गया था वहीं आज इस फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया गया है। गैलेक्सी एस8 एक्टिव को यूएस की सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर देखा गया है।

इस खबर को सबसे पहले मोबाइल एक्सपोज ने किया है। एफसीसी में कंपनी ने फोन के सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ फोन का ड्रॉइंग भी पेश किया जिसमें आप एस8 एक्टिव का बैक पैनल देख सकते हैं। डिजाइन के मामले में यह बहुत हद तक गैलेक्सी एस8 के समान ही है। हालांकि फोटो देखकर फिलहाल यह नहीं बताया जा सकता कि यह फोन किन रंगों में उपलब्ध होगा।

8-मेगापिक्सल कैमरा और 16जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ मीज़ु का सस्ता 4जी वोएलटीई फोन

फोन के स्पेसिफिकेशन का फिलहाल ज्यादा जिक्र नहीं है लेकिन वाईफाई सर्टिफिकेशन के लि इसे लिस्ट किया गया है। इससे पहले आई खबर के अनुसार गैलेक्सी एस8 एक्टिव को मॉडल नंबर एसएम-जी892ए के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को सैमसंग की वेबसाइट पर देखा गया था।

भारत में लॉन्च होने से पहले देखें एक झलक मोटो ई4 प्लस की, शाओमी को टक्कर देने आ रहा है यह फोन

हालांकि जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव में आपको बेज़ललेस इन्फिनिटी डिसप्ले देखने को नहीं मिलेगा। इसे कंपनी फ्लैट स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। फोन में 5.8-इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। सैमसंग की ओर से इस वेरिएंट को 4जीबी रैम पर पेश किया जा सकता है जो स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करेगा। इस फोन को डस्ट व वॉटर प्रूफिंग तकनीक के साथ ही 4,000एमएएच की बैटरी पर पेश किया जा सकता है।

No posts to display