
Samsung ने अपनी नेक्स्ट जेनेरेशन फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन भारत में 20 अगस्त को एंट्री कर सकते हैं। सैमसंग ने एक ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है। साउथ कोरियन स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के एक ट्वीट का जवाब देते हुए नेक्स्ट जेनेरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के इंडिया एंट्री की जानकारी शेयर की है।
Always loved stars and now I get to Flip or Fold with #TeamGalaxy?
Only one way to find out ?#collab— Alia Bhatt (@aliaa08) August 13, 2021
Samsung ने भले ही लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया, लेकिन ट्विटर पर आलिया भट्ट को जवाब देते हुए कहा, ’20 अगस्त को एक स्पेशल डिलीवरी आपके पास आ रही है। अनफोल्ड एंड पिक योर फोल्डेबल!’ ऑनलाइन शॉपिंग फ्लेटफॉर्म अमेजन और ट्वीटर पर Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफ़ोन के लिए माइक्रो साइट पर लिस्ट कर इंडिया लॉन्च को कंफर्म किया है।
Samsung ने ग्लोबल मार्केट में Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन को 11 अगस्त को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन के साथ Galaxy Watch 4 series और Galaxy Buds 2 को लॉन्च किया है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि ये एक्सेसरीज 20 अगस्त को भारत आ रहे हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में 6.3-इंच की एक्सटरनल AMOLED डिस्प्ले दी है। इसके साथ ही इनटरनल डिस्प्ले 7.6-इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले दी है। दोनों डिस्प्ले HD+ और QXGA+ रेजलूशन सपोर्ट करते हैं। दूसरी ओर Galaxy Z Flip 3 में इंटरनल डिस्प्ले 6.7-इंच की FHD+ AMOLED फोल्डेबल पैनल दिया है। इसके साथ ही फोन में डुअल टोन पैनल दिया है जिसमें 1.9-इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
दोनों Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन सपोर्ट करते हैं। दोनों फोल्डेबल फोन IPX8 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। सैमसंग के Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में S-Pen दिया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 12MP वाइड एंगल सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का जूम कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ ही फोन की आउटर डिस्प्ले में 10MP का पंच होल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इंटरन फोल्डेबल डिस्प्ले में 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। वहीं Galaxy Z Flip 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP वाइंड एंगल और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। सेल्फ़ी के लिए पंच होल कटआउट में 10MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन भारत में नए अवतार में हुआ लॉन्च, जानें इसकी दमदार खूबियां और कीमत
सैमसंग के दोनों Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन को Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। बैटरी की बात करें तो फोल्ड में 4,400mAh और फ्लिप में 3,300mAh की डुअल सेल बैटरी दी है। इन दोनों स्मार्टफोन में क्रमश: 25W और 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर रन करते हैं। यह भी पढ़ें : Black Shark 5 गेमिंग स्मार्टफोन में हो सकता है दमदार Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 100W+ फास्ट चार्जिंग























