Samsung Galaxy Z Series के Foldable Phones ने तोड़े सेल के सभी रिकॉर्ड, स्टोर्स पर लगी लाईनें, स्टॉक हुआ खत्म!

Join Us icon

Samsung ने पिछले महीने ही मोबाइल बाजार में अपनी इनोवेशन का लोहा मनवाते हुए नई गैलेक्सी ज़ेड सीरीज़ पेश की थी। इस सीरीज़ के तहत दो premium foldable smartphones लॉन्च किए गए थे जिन्होंने Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Samsung Galaxy Z Flip 3 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली थी। पिछले महीने ही इंडिया में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हुई यह स्मार्टफोन सीरीज़ भारत में सफल साबित हुई है। तकनीक और ताकत से भरी Galaxy Z Series को स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा इतना पसंद किया गया है कि यह सीरीज़ स्टोर्स पर स्टॉक आउट हो गई है।

Samsung Galaxy Z Series की इस सफलता की जानकारी स्वयं सैमसंग इंडिया की ओर से दी गई है। तथ्य व आंकड़े शेयर करते हुए सैमसंग ने बताया है कि सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold3 और Z Flip 3 महंगी कीमत होने के बावजूद यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए हैं और इन फोल्डेबल स्मार्टफोंस ने सेल के मामले में कंपनी द्वारा पहले लॉन्च की गई Samsung Galaxy Note Series को भी पछाड़ दिया है। यानी एक महीने के भीतर Galaxy Z Series को खरीदने वालों की गिनती Galaxy Note Series बायर्स से अधिक हो गई है।

Samsung Galaxy Z Fold3 and Z Flip 3 5g foldable smartphone Galaxy Z Series stocked out in india after record sale

स्टॉक पड़ रहा है कम

याद दिला दें कि गैलेक्सी जेड3 स्मार्टफोंस ने इंडिया में गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ की तुलना में 2.7 गुणा अधिक प्री-बुकिंग दर्ज की गई थी। वहीं अब सैमसंग के मुताबिक इस सीरीज़ के स्मार्टफोंस की डिमांड भी बेहद अधिक है। मोबाइल यूजर्स फोंस की कीमत अधिक होने के बावजूद इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं और ऐसे लोग जो अभी तक सिर्फ Apple iPhone ही चलाना पसंद करते थे उन्हें भी Galaxy Z Fold3 और Z Flip 3 भा रहा है। कंपनी के अनुसार देश के कई हिस्सों में सैमसंग स्टोर्स पर इन स्मार्टफोंस का स्टॉक खत्म हो गया है और ग्राहक व रिटेलर दोनों नई स्टॉक सप्लाई का इंतजार कर रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Fold3 and Z Flip 3 5g foldable smartphone Galaxy Z Series stocked out in india after record sale

Samsung Galaxy Z Flip 3 5G India Price

सैमसंग का यह फ्लिप फोन भी दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा Samsung Galaxy Flip 3 5G के बड़े वेरिएंट में 8 जीबी की ही रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो गैलेक्सी फ्लिप3 5जी फोन का 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 84,999 रुपये में तथा 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 88,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

Samsung Galaxy Z Fold3 and Z Flip 3 5g foldable smartphone Galaxy Z Series stocked out in india after record sale

Samsung Galaxy Z Fold3 5G India Price

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 3 5जी फोन को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। सैमसंग ने अपने फोन के 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया है तथा 12GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट को 1,57,999 रुपये में बाजार में उतारा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here