गलती से भी न करें SBI के इस मैसेज को ओपन, आपका अकाउंट हो सकता है खाली

Join Us icon

Coronavirus के कारण पूरे देश में लगभग 40 दिनों से लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन के कारण लोगों में इंटरनेट का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है। वहीं, घर में रह रहे लोग मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल अब पहले से ज्यादा कर रहे हैं। इसी के कारण ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी काफी बढ़ गए हैं, जिसे देखते हुए देश के बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने ग्राहकों को एसएमएस से हो रहे फ्रॉड के मामले को लेकर अलर्ट किया है।

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने लगभग 42 करोड़ यूजर्स को एक अलर्ट जारी किया है कि ऑनलाइन ठग इनकम टैक्स रिफंड का मैसेज भेज कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, ऑनलाइन फ्रॉड कोई नया नाम नहीं है। इस तरह की ठगी का शिकार अब तक कई लोग हो चुके हैं।

SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्विट कर सभी ग्राहकों को जानकारी दी है कि अगर किसी ग्राहक को आयकर विभाग से कोई भी संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें आप से इनकम टैक्स रिफंड के लिए कोई प्रोसेस को फॉलो किया गया हो तो उस मेसेज पर ध्यान न दें। इस मैसेज जरिए आपसे ठगी का प्रयास किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Jio फ्री में आपके नंबर पर दे रहा 498 रुपए रिचार्ज, जानें क्या है इसकी सच्चाई

एसबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करें और न ही किसी के साथ कोई जानकारी साझा ना करें। बैंकों की ओर से समय-समय पर ऐसे चेतावनी जारी की जाती रहती है, जिसमें फर्जी लिंक पर क्लिक ने करने, ओटीपी, डेबिट व क्रेडिट कार्ड डिटेल साझा न करने की जानकारी दी जाती है।

वहीं, आयकर विभाग ने भी करदाताओं को यह भी चेतावनी दी है कि वे फर्जी लिंक पर क्लिक करके आयकर रिफंड से संबंधित किसी भी तरह के संदेश को स्वीकार न करें। कर विभाग ने कहा कि मैसेज की मदद से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठग यूजर की सभी जानकारी आसानी हासिल कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel या Vodafone, देखें कौन दे रहा है हर दिन सबसे ज्यादा डाटा, 1जीबी से लेकर 4जीबी प्रतिदिन

fake-msg

इसके अलावा सीबीआईसी (CBIC) ने अपने एक ट्वीट में कहा कि टैक्सपेयर्स सावधान, कृपया ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें जो रिफंड देने का वादा करता हो। यह फर्जी मैसेज हैं। इन मैसेज को सीबीआईसी या एटइंफोसिस अंडरस्कोर जीएसटीएन की ओर से नहीं भेजा गया है। इसके अलावा यूजर जीएसटी से जुड़ी ऑनलाइन फाइलिंग के लिए gst.gov.in पर जाएं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here