
जर्मनी की ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Sennheiser अपने हेडफोन्स के लिए जानी जाती है। लेकिन, कंपनी की प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में और भी कई ऐसे ऑडियो प्रोडक्ट हैं जो इस कंपनी को दूसरों से अलग रखते हैं। कम ही लोगों को पता है कि कंपनी होम एंटरटेंमेंट सेगमेंट के अंदर भी मौजूद है।
Sennheiser ने पिछले साल CES 2019 में Ambeo साउंडबार को पेश किया था, जिसे आज कंपनी ने इंडिया में लॉन्च कर दिया है। Ambeo साउंडबार में 13 स्पीकर ड्राइवर्स और 3D साउंड है। Ambeo साउंडबार की कीमत की बात करें तो इस कीमत में आप एक शानदार बाइक खरीद सकते हैं।
Sennheiser Ambeo को कंपनी ने 1,99,990 रुपए में पेश किया है। यह प्रोडक्ट इंडिया में ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। साउंडबार में 3D साउंड के अलावा कई पॉप्यूलर साउंड फोर्मेट जैसे Dolby Atmos और DTS:X हैं।
साउंडबार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 5.1.4 होम थिएटर सेटअप के साथ पांच रेगुलर स्पीकर, एक सबवूफर और चार अतिरिक्त कॉर्नर स्पीकर्स से लैस है। यह अकेला डिवाइस आपके कमरे के लिए काफी अच्छी साउंड क्वालिटी प्रदान करता है।
इसके अलावा Ambeo साउंडबार समर्थित एचडीएमआई ईएआरसी, 4K और डॉल्बी विज़न पार्थस्ट्रॉ, ब्लूटूथ और एक बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। दिलचस्प बात यह है कि आप Sennheiser Sound Control ऐप का उपयोग कर साउंडबार को ऑपरेट कर सकते हैं।
Sennheiser पिछले कुछ महीनों से अपने कंज्यूमर हेडफ़ोन के साथ व्यस्त है, जिसमें IE80 S BT वायरलेस इयरफ़ोन और मोमेंटम 3 वायरलेस नॉइस कैंसलिंग वायरलेस हेडफ़ोन शामिल हैं। हालांकि, Ambeo ब्रांड नया नहीं है। कंपनी ने इससे पहले भारत में अपना Ambeo स्मार्ट हेडसेट लॉन्च कर चुकी है जो binaural ऑडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।


















