इंडियन स्मार्टफोन बाजार के लिए मई का महीने बेहद खास रहा है। इस दौरान कई लो बजट स्मार्टफोंस से लेकर हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईस देश में लॉन्च हुए हैं। इन महीने Xiaomi व Nokia से लेकर Oppo, Vivo, OnePlus तथा Infinix जैसे ब्रांड्स के भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन विभिन्न सेग्मेंट में लॉन्च हुए है जो बजट स्पेसिफिकेशन्स से लेकर दमदार तकनीक से लैस हैं। मई महीने में भारत में 8 ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जो 4,000एमएएच या इससे ज्यादा की बैटरी सपोर्ट करते हैं। यदि आप भी किसी पावरफुल बैटरी वाले फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आगे हमने मई महीने में इंडिया में लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन की जानकारी दी है, जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम है।
लो बजट सेग्मेंट से शुरूआत करें तो Redmi Note 7S ऐसा बेहतरीन स्मार्टफोन है जो 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह फोन यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 4 तकनीक से लैस है। Redmi Note 7S को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये तथा 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi Note 7S गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। एंडरॉयड 9 पाई और मीयूआई 10 के साथ यह फोन 2.2गीगाहर्ट्ज़ आक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 7S में 48-एमपी + 5-एमपी का डुअल रियर कैमरा और 13-एमपी का सेल्फी शूटर दिया गया है।
नोकिया द्वारा लॉन्च किया गया Nokia 3.2 स्मार्टफोन भी कम कीमत पर 4,000एमएएच की बैटरी देता है। यह फोन भी देश में 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Nokia 3.2 का 2जीबी रैम व 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट जहां 8,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है वहीं फोन के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,790 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Nokia 3.2 एंडरॉयड वन आधारित फोन है जो एंडरॉयड 9 पाई के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 504 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.26-इंच की डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 3.2 एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।
ओपो द्वारा लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन भी 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करता है। कपंनी की ओर से इस फोन के एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 2जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। 4जी वोएलटीई सपोर्ट करने वाले इस ओपो फोन को रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट में 8,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
OPPO A1k में 6.1-इंच की एलसीडी डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलरओएस 6 के साथ यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर व मीडियाटेक 6762 चिपसेट पर रन करता है। OPPO A1k भी सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
वीवो द्वारा कल ही वाई सीरीज़ में लॉन्च किए गए Vivo Y15 स्मार्टफोन को 5,000एमएएच की दमदार बैटरी से लैस किया गया है। यह स्मार्टफोन भी एक ही वेरिएंट में उतारा गया है जिसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वीवो ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन को 13,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। जो ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है।
Vivo Y15 को 6.35-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर पेश किया गया है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच 9 ओएस के साथ यह फोन मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है। वीवो वाई15 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 13-एमपी + 8-एमपी + 2-एमपी के तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 16-एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
इनफिनिक्स द्वारा लॉन्च यह स्मार्टफोन 4,000एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया गया है। Infinix S4 में 3जीबी की रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन को नेबुला ब्लू, पर्पल और ग्रे कलर वेरिएंट में सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि Infinix S4 26 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने में सक्षम है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Infinix S4 को 6.21-इंच की आईपीएस टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित एक्सओएस 5.0 के साथ यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर व मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन की ट्रिपल रियर कैमरे पर लॉन्च हुआ है। Infinix S4 के बैक पैनल पर 13-एमपी + 8-एमपी + 2-एमपी के कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 32-एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
फ्लैगशिप सेग्मेंट के शौकिन्स के लिए OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन आया है जो 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह फोन Warp Charge 30 तकनीक सपोर्ट करता है जो 30वॉट पावर इनपुट के साथ आता है। कीमत की बात करें तो OnePlus 7 Pro के 6जीबी + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 48,999 रुपये, 8जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी वेरिएंट को 52,999 रुपये तथा 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 57,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus 7 Pro को 6.67-इंच की क्यूएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। इसे एंडरॉयड 9 पाई आधारित आक्सिजन ओएस पर पेश किया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Note 10 की कैमरा डिटेल आई सामने, सबसे अलग होगी कैमरा प्लेसमेंट
OnePlus 7 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 48-एमपी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर के साथ ही 16-एमपी का वाइड एंगल लेंस और 8-एमपी का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि OnePlus 7 Pro को पॉप-अप सेल्फी कैमरे पर लॉन्च किया गया है।
कल ही लॉन्च हुआ ओपो का यह फ्लैगशिप फोन यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,065एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,990 रुपये और 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,990 रुपये की कीमत पर 7 जून से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट 6.6-इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। ओपो की ओर से इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलरओएस 6 के साथ OPPO Reno 10x Zoom क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव: जून में लॉन्च होगा पंच-होल डिस्प्ले और 48एमपी कैमरे वाला Motorola One Vision, जानें क्या होगी कीमत
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO Reno 10x Zoom में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो 48-मेगापिक्सल सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल और 13-मेगापिक्सल के वाइड एंगल लेंस तथा टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए ओपो ने इस फोन को 16-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस किया है। आपको बता दें कि OPPO Reno दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो शार्क फिन पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।
Xiaomi द्वारा लॉन्च यह स्मार्टफोन खासतौर पर गेमिंग के शौकिन यूजर्स के लिए बनाया गया है। यह फोन क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। Black Shark 2 इंडिया में 2 वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये तथा 12जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी वेरिएंट को 49,999 रुपये में 4 जून से खरीदा जा सकेगा।
मैटेलिक बॉडी पर बना Black Shark 2 6.39-इंच की ट्रू व्यू ऐमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ ही इस फोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 दिया है। इसके अलावा गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए इस फोन को लिक्विड कूल 3.0 मल्टीलेयर कूलिंग सिस्टम तकनीक से लैस किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू चिप का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Black Shark 2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। रियर कैमरा में 2x ऑप्टिकल जूम दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए डिवाइस में f/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।