स्नैपडील देगा 2,000 रुपये तक का कैश

Join Us icon

नोटबंदी को 40 दिन से उपर का समय हो गया है लेकिन अभी बैंक और एटीएम में लगने वाली लाईनें छोटी होती नहीं दिख रही है। कैश की इस समस्या से कुछ हद तक निजात दिलाने का अनूठा तरीका निकाला है ई-कॉमर्स साईट स्नैपडील ने। स्नैपडील ने एक नया फ़ीचर लॉन्च किया है जिसके जरिये आपको घर बैठे पैसा मिल सकता है।

सीईएस में एलजी दिखाएगा नए फोंस की पूरी रेंज

आॅन-लाईन शॉपिंग साईट स्नैपडील ने कैश एट होम नाम से फ़ीचर लॉन्च कर दिया जिसके जरिये स्नैपडील यूजर्स घर बैठे 2,000 रुपये तक कैश भी ऑर्डर कर सकते हैं। स्नैपडील ऐप पर आपको अपने यूजर अकाउंट से अपने नजदीकी क्षेत्र में लोकेशन डाटा सर्च कर वहां उपलब्ध कैश की जानकारी प्राप्त करनी होगी। अगर आपके नजदीक किसी भी स्नैपडील स्टोर या वेयरहाउस में कैश उपलब्ध होता है तो यूजर को एसएमएस या पुश नोटिफिकेशन के जरिये जानकारी दी जाऐगी। उसके बाद यूजर चाहे तो स्नैपडील ऐप पर ही दो हजार कैश का आॅडर दे सकते हैं।

Courtesy : www.ibtimes.co.in
Courtesy : www.ibtimes.co.in

कैश की डिलीवरी के लिए स्नैपडील यूजर को कंपनी के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये दो हजार रुपये स्नैपडील के अकांउट में जमा कराने होंगे। इस प्रोसेस पर आपको एक रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। ट्रांजेक्शन पूरी होने पर स्नैपडील एग्जीक्यूटिव पीओएस मशीन में आपका कार्ड स्वाइप कर आपको दो हजार कैश देगा।

कल प्रदर्शित हो सकता है आॅनर 6एक्स, जानें फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत

आपको बता दें कि फिलहाल यह सर्विस सिर्फ गुरुग्राम और बेंगलूरु में ही उपलब्ध है और यहां कोई भी यूजर ऐप के जरिये एक दिन में एक बार ही 2,000 रुपये ले सकते है।

No posts to display