PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने काट डाला पिता का सिर

Join Us icon

ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस गेम का युवाओं पर गलत असर भी पड़ रहा है। इसी को देखते कई देश इस मोबाइल गेम पर रोक लग चुकी है। इस गेम के कारण अब तक कई हादसे हो चुके हैं। वहीं, अब एक ताजा मामला कर्नाटक से सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटका के बेलगाम शहर में एक बेटे ने पिता की हत्या की। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात एक 25 वर्षीय बेटे ने अपने पिता की हत्या इस बात पर कर दी क्योंकि आरोपी के पिता को उसका मोबाइल पर पबजी गेम खेलना पसंद नहीं था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम रघुवीर है और वह पबजी गेम खेलने का आदी था और इसी बात को लेकर उसकी और उसके पिता शंकरप्पा से लड़ाई होती थी।
वारदात के समय से आरोपी ने अपनी मां को कमरे में बद कर दिया और फिर पिता को मार दिया। आरोपी ने पिता को मारने के बाद उनके हाथ-पैर भी चाकू से काट दिए। वारदात के दिन भी गेम खेलने को लेकर पिता और पुत्र की लड़ाई हुई थी।

बता दें कि हाल ही में PUBG MOBILE LITE को इंडिया में लॉन्च किया था। PUBG MOBILE LITE को Unreal Engine 4 पर बनाया गया है। PUBG का यह वर्ज़न खासकर उन स्मार्टफोंस के लिए है जिनमें 2GB से कम रैम मैमोरी होगी। PUBG MOBILE LITE का साईज़ कंपनी ने सिर्फ 400MB रखा है जिससे यह गेम डाउनलोड होने में ज्यादा स्पेस नहीं घेरेगा। PUBG के इस LITE वर्ज़न में एक सा​थ अधिकतम 60 प्लेयर्स ही मैच खेल पाएंगे।

60 प्लेयर्स के इस मैच में PUBG की ओर ‘मैप’ भी छोटा दिया जाएगा। यह गेम कुछ इस तरह डिजाईन किया गया है कि इसमें होने वाला मैच अधिकतम 10 मिनट ही चल सकेगा। यानि PUBG MOBILE LITE में खेले जाने वाले बेहद ही ज्यादा रोमांचक होंगे। PUBG गेम की ही तरह इस छोटे वर्ज़न में भी प्लेयर्स को रिवॉर्ड, नई गाड़ियां, नई गन्स व नई ड्रेसेज़ भी समय समय पर मिलती रहेगी। PUBG का दावा है कि गेम का यह LITE वर्ज़न इंडिया में एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लोगों के लिए बेहद शानदार साबि​त होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here