सैंमसंग को पछाड़ने की तैयारी में ये कंपनी, जल्द लॉन्च कर सकती है फोल्डेबल फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/01/Xiaomi-foldable-smartphone.jpg

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने इस साल सबसे पहले अपने फोल्डेबल फोन को पेश किया था। इस डिवाइस को फरवरी में बर्सिलोना में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान पेश किया गया था। लेकिन, अब सोनी भी अपने फोल्डेबल फोन को लाने की तैयारी कर रही है, जिससे सैमसंग फोल्ड को टक्कर मिल सकती है।

इस फोल्डेबल डिवाइस की जानकारी ट्विटर यूजर Max J@Samsung_News ने दी है। ट्विट के मुताबिक, सोनी के फोल्डेबल फोन के प्रोटोटाइप्स में 3,220एमएएच की बैटरी होगी। वहीं, एलजी की तरफ से सप्लाई किया गया डिसप्ले, 10एक्स जूम कैमरा और स्नैपड्रैगन एसएम7250 प्रोसेसर होगा।

इसके अलावा, Max J ने कहा है कि सोनी के फोल्डेबल फोन के रिटेल वर्जन में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और क्वॉलकॉम X50 मॉडम हो सकता है, जो कि 5जी नेटवर्क कनेक्ट करने में सक्षम है। इसके अलावा Max J ने अपने ट्वीट ने कहा है कि सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड या मैट एक्स से अलग सोनी के फोल्डेबल फोन में Nautilus डिजाइन का इस्तेमाल होगा।

कहा जा रहा है कि सोनी अपने फोल्डेबल फोन को इस साल दिसंबर में या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसलिए अभी तक इन सभी खबरों को सिर्फ लीक के तौर पर देखा जाएगा।

अब तक सामने आई लीक के मुताबिक सोनी के फोल्डेबल फोन में एलजी के डिसप्ले का इस्तेमाल किया जाएगा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स रोलेबल डिसप्ले बनाने में सबसे आगे है। कंपनी ने सीईएस 2019 में रोलेबल डिस्प्ले के साथ दुनिया का पहला टीवी लॉन्च किया था।