
लैपटॉप के क्षेत्र में काफी नाम कमाने के बाद सोनी ने अपने वायो ब्रांड के तहत विडोंज स्मार्टफोन पेश किया था, जिसे टेक प्रेमियों ने काफी सराहा था। वहीं अब कंपनी की ओर से वायो ब्रांड के तहत ही एंडरॉयड फोन पेश किया गया है। सोनी ने वायो फोन ए नाम से यह स्मार्टफोन पेश किया है जो एक मीड रेंज का स्मार्टफोन है।
डुअल सेल्फी कैमरे के साथ ओपो एफ3 प्लस लॉन्च
सोनी वायो फोन ए कंपनी की ओर से एलुमीनियम बॉडी पर पेश किया गया है जो 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले से लैस है। यह स्मार्टफोन 1.7 गीगाहर्ट्ज़ वाले आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर कार्य करता है।
कंपनी की ओर से इसे 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर उतारा है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए जहां इसमें ऐड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है वहीं मैमोरी एक्सपेंड करने के लिए इसमें कार्ड सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के वायो फोन ए में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पैनासोनिक ने लॉन्च किया कम कीमत पर एलुगा प्योर स्मार्टफोन
यह फोन 4जी एलटीई सपोर्टिड है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी की ओर से अभी यह एंडरॉयड जापानी बाजार में सेल के लिए लिस्ट होगा तथा उसके बाद ही इसे अन्य अंर्तराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।



















