लगता है आखिरी सांस तक लड़ेगी Sony, लॉन्च किया 6GB RAM और Snapdragon 690 चिपसेट वाला Xperia 10 III Lite

Join Us icon

जापानी कंपनी Sony एक वक्त पर इनोवेशन की किंग मानी जाती थी। शानदार डिसप्ले और बेमिसाल डिजाईन वाले फोन लेकर आने वाली सोनी ने प्रीमियम सेग्मेंट में अच्छा नाम कमाया था। लेकिन बदलते वक्त के साथ कम दाम को अपना हथियार बनाते हुए चीनी कंपनियां तेजी से अर्श पर आ पहुॅंची है। Xiaomi, OPPO, Vivo, OnePlus और Realme जैसे ब्रांड्स की फैन फॉलोइंग बढ़ी है लेकिन सोनी का यूजर बेस तेजी से घटा है। परंतु अभी भी बाजार में उम्मीद की किरण लिए सोनी ने एक नया स्मार्टफोन Sony Xperia 10 III Lite लॉन्च है जिसकी कीमत 31,000 रुपये के करीब है।

Sony Xperia 10 III Lite स्पेसिफिकेशन्स

नए सोनी स्मार्टफोन एक्सपीरिया 10 III लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डिवाईस 1080 x 2520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता हैै। इस फोन में किसी भी तरह की कोई नॉच या पंच-होल नहीं दिया गया है। स्क्रीन के दोनों साईड जहां बेजल लेस हैं वहीं उपरी और नीचले हिस्से पर बेहद मामूली सा बॉडी पार्ट मौजूद है। उपरी बेजल पर सेल्फी कैमरा व सेंसर दिए गए हैं।

Sony Xperia 10 III Lite launched with 6GB RAM Snapdragon 690 chipset

Sony Xperia 10 III Lite को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट पर रन करता है। जापान में इस फोन को सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है जिसमें 6 जीबी की रैम मैमोरी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5 दिन पहले ही लॉन्च हुआ था यह 33 हजार के बजट वाला 5G Phone, अब वीडियो बनाने पर हो रहा है Over Heat!

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Sony Xperia 10 III Lite ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Sony Xperia 10 III Lite launched with 6GB RAM Snapdragon 690 chipset

Sony Xperia 10 III Lite डुअल सिम सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। जापान मे इस फोन को White, Blue, Black और Pink कलर में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत JPY 46,800 यानी भारतीय करंसी अनुसार 31,600 रुपये के करीब है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here