Sony ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, लॉन्च किया पावरफुल स्मार्टफोन Sony Xperia 5 II

Join Us icon

Sony ने आज टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया एक्सपीरिया फोन पेश किया है। कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन Sony Xperia 5 II नाम के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसने फिलहाल अमेरिकी बाजार में एंट्री ली है। आर्कषक डिसप्ले और शानदार लुक के साथ ही यह फोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है जिसकी कीमत यूएस मार्केट में $950 यानि भारतीय करंसी अनुसार 69,900 रुपये के करीब है। आईये नज़र डालते हैं सोनी एक्सपीरिया 5 II के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर।

Sony Xperia 5 II

सोनी एक्सपीरिया 5 II को कंपनी की ओर से 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली सिनेमावाइड एफएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड 2520 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1 इंच की स्क्रीन सपोर्ट करता है। Xperia 5 II की डिसप्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है जो स्क्रीन का यूज़ बेहद ही स्मूथ और लैगफ्री बनाता है। Sony ने इस फोन में BRAVIA X1 कलर्स का यूज़ किया गया है।

Sony Xperia 5 II launched 120hz refresh rate display specs price sale

Sony Xperia 5 II को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के 7एनएम तकनीक पर बने स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। सोनी ने अपने इस फोन को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Realme 7i हुआ लॉन्च, फोन में 8 जीबी रैम, 64 एमपी कैमरा और 5000एमएएच बैटरी

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Sony Xperia 5 II ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का Exmor RS सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Sony Xperia 5 II launched 120hz refresh rate display specs price sale

Sony Xperia 5 II डुअल सिम फोन है जो 5G और 4G वोएलटीई दोनों नेटवर्क पर काम करता है। 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। यह फोन IP68 रेटिड है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए सोनी एक्सपीरिया 5 II में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन ब्लैक कलर में ही लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here