6जीबी रैम, 3,580एमएएच और 23-एमपी कैमरे के साथ सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस लॉन्च

Join Us icon

टेक कंपनी सोनी ने अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी एक्सपीरिया सीरीज़ को बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। सोनी ने अपनी एक्सए सीरीज़ में यह नया डिवाईस जोड़ा है जिसे एक्सपीरियो एक्सए2 प्लस नाम के साथ टेक बाजार में लॉन्च किया गया है। फोन को पेश करते हुए सोनी ने इसकी खासियतों को फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के रूप में सामने रखा है वहीं फोन को विभिन्न कीमतों पर अलग-अलग बाजारों में अगस्त महीने से सेल के लिए पेश किया जाएगा।

सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो यह फोन बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके दोनों साईड किनारों में बेहद ही कम बॉडी ​दी गई है। फोन में 6-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया गया है जिसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है।

sony-xperia-xa2-plus-1

कंपनी की ओर से एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। एक वेरिएंट में जहां 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में एनएफसी के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स​ दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,580एमएएच की बैटरी मौजूद है। सोनी ने अपने फोन को सिल्वर, ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया है। फोन की भारतीय कीमत और इसकी उपलब्धता के लिए अभी अगस्त महीने का इंतजार करना होगा।

No posts to display