लॉन्च से पहले जानें सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड 1 कॉम्पेक्ट के बारें में सबकुछ, 91मोबाईल्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Join Us icon

इस 31 अगस्त को स्मार्टफोन कंपनी सोनी अपनी एक्सपीरिया सीरीज़ में एक्सज़ेड 1 और एक्सज़ेड 1 कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन पेश कर सकती है। हालांकि अब तक कंपनी की ओर इस फोन के बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फोन के लॉन्च से पहले ही 91मोबाईल्स एक्सपीरिया एक्सज़ेड 1 कॉम्पेक्ट की 360-डिग्री लेकर आया है। इस वीडियो को देखकर आप लॉन्च से पहले ही फोन के डिजाईन, डिसप्ले, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जान पाएंगे।

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड 1 कॉम्पेक्ट
यह फोन मैटल डिजाईन पर बना है जिसका उपरी और निचले हिस्से पर हल्के बेज़ल हैं। इस फोन के फ्रंट पैनल पर कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया है। सभी केपेटिसिव की फोन स्क्रीन के नीचे हैं। फोन के फ्रंट पैनल पर ही स्पीकर्स दिए गए हैं। पावर बटन, वाल्यूम रॉकर और कैमरा शार्टकट की फोन के दाएं पैनल पर हैं तथा बाएं पैनल पर सिम ट्रे है।

फोन के दाएं पैनल पर बने राउंड शेप वाला पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड भी हो सकता है। फोन बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है तथा रियर पैनल के ठीक बीचोंबीच एनएफसी मौजूद है। यह फोन यूएसबी टाईप-सी, 3.5एमएम आॅडियो जैक से लैस है

नोकिया 8 लॉन्च के एक दिन बाद ही लीक हुआ नोकिया 9, 8जीबी रैम से होगा लैस

वहीं अगर सोनी के इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 4.6-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसे 4जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा जो स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा जो बाद में एंडरॉयड ओ में अपग्रेड हो सकेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 2,600एमएएच की बैटरी होगी।

सोनी अपने इस फोन को बर्लिन में आयोजित होने वाले आईएफए 2017 ईवेंट के दौरान लॉन्च करने वाली है। जहां से इस फोन की कीमत व फुल स्पेसिफिकेशन्स से हम आपके अवगत कराएंगे।

No posts to display