एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 हुआ लॉन्च, इसमें है 19-एमपी कैमरा और सबसे लेटेस्ट एंडरॉयड ओरियो

टेक कंपनी सोनी ने आईएफए 2017 ईवेंट के दौरान अपनी फ्लैगशिप में एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 स्मार्टफोन जोड़ा था। वहीं अब कंपनी की ओर से इस हाईएंड डिवाईस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सोनी के इस फोन को 44,990 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है, और आज से ही यह सेल के लिए रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है। फोन में 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.2-इंच की फुलएचडी ट्राईल्यूमिनस डिसप्ले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न ओरियो पर पेश किया गया है जिसके साथ यह 64बिट आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करता है।
16-एमपी फ्रंट कैमरे के साथ माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया सेल्फी 3 स्मार्टफोन
कंपनी की ओर से फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 540 जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
4जी वोएलटीई, यूएसबी टाईप-सी, एनएफसी जैसे फीचर्स के साथ ही इसमें बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। सोनी का यह फोन आईपी68 रेटिंड है जो इसे वाटर प्रूफिंग प्रदान करता है। फोन के साईड पैनल पर वाल्यूम रॉकर के साथ ही पावर बटन मौजूद है तथा पावर बटन में ही कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेड किया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट वाली 2,700एमएएच की बैटरी दी गई है।