सोनी ला रहा है 4जीबी रैम वाला फोन जो चलेगा सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर पर

टेक कंपनी सोनी अपनी एक्सपीरिया सीरीज़ को बढ़ाने की तैयारी में लगी है। कंपनी अपनी इस सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 और एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉपेक्ट पर काम कर रही है। वहीं इनमें से एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को लेकर एक लीक सामनें आया है जिसमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।
8जीबी रैम और 256जीबी मैमोरी से लैस हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी नोट 8
दरअसल चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच ने सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को लिस्ट किया है। वेबसाइट पर यह फोन सोनी जी8341 मॉडल नंबर के साथ मौजूद है। लिस्टिंग में सोनी के इस फोन को 1909 सिंगल-कोर स्कोर और 6459 मल्टी-कोर स्कोर प्राप्त हुए हैं। वहीं बताया गया है कि यह फोन एंडरॉयड 7.1.1 नुगट आधारित होगा तथा स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा।
लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 4जीबी रैम पर पेश किया जा सकता है। वहीं सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को लेकर पहले सामनें आए लीक्स के अनुसार यह फोन 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले से लैस हो सकता है तथा इसमें 3,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।
शाओमी की रफ्तार के आगे सैमसंग पड़ा धीमा
वहीं एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉपेक्ट को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस हो सकता है। गौरतलब है कि 31 अगस्त को सोनी प्री-आईएफए 2017 लॉन्च ईवेंट में हिस्सा लेने वाली है। ऐसे में आशा है कि एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 और एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉपेक्ट स्मार्टफोन को इन दौरान कंपनी द्वारा टेक जगत के समक्ष पेश किया जा सकता है।