एंडरॉयड 8 वर्ज़न और 19-मेगापिक्सल कैमरे के साथ सोनी का नया स्मार्टफोन लीक

पिछले हफ्ते ही टेक कंपनी सोनी के आगामी डिवाईस को लेकर खबर सामनें आई थी कि सोनी नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 पर काम कर रही है और इसे दो मॉडल में पेश किया जाएगा। वहीं अब एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को चीनी बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट किया गया है जहां इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।
कॉर्बन ने पेश किया सस्ता 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन ए41 पावर
जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के अनुसार सोनी का यह फोन एंडरॉयड 8.0 नुगट पर आधारित होगा, जो एंडरॉयड सोनी एडिशन पर रन करेगा। इस फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर क्वालकॉम प्रोसेसर देखने को मिल सकता है तथा ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 540जीपीयू दिया जा सकता है।
लिस्टिंग के मुताबिक सोनी के इस फोन को 1920 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.1-इंंच की स्क्रीन पर पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस फोन के अलग-अलग मॉडल में अलग साईज़ पर डिसप्ले दी जा सकती हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 में 19-मेगापिक्सल का रियर व 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
अगले महीने भारत में लॉन्च होगा शाओमी मी 5एक्स, दाम भी होगा कम
फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिल सकती है तथा वेरिएंट के हिसाब से रैम व रोम अलग हो सकती है। सोनी के इस आगामी फोन को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी पुख्ता नहीं की गई है, ऐसे में सामनें आई स्पेसिफिकेशन्स को लीक के तौर ही माना जाना चाहिए।