25 सितंबर को लॉन्च होगा सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1, सैमसंग गैलेक्सी एस8 को मिलेगी टक्कर

टेक कंपनी सोनी ने आईएफए 2017 के मंच से अपनी फ्लैगशिप के तहत सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 पेश किया था। फोन के लॉन्च के कुछ समय बाद ही 91मोबाईल्स से खबर पब्लिश की थी कि सितंबर माह में यह फोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो सकती है वहीं आज स्वयं कंपनी ने भी लॉन्च ईवेंट की तैयारी कर ली है। ताजा खबर यह है कि सोनी की तरफ से एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 25 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
पैनासोनिक ने लॉन्च किया डुअल कैमरे वाला बेहद ही सस्ता फोन, इसमें है 4,000 एमएएच की बैटरी
दरअसल सोनी की तरफ से 25 सितंबर को ईवेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए कंपनी मीडिया इन्वाईट भेजने शुरू कर दिए हैं। वहीं हमारे सूत्रों ने पुख्ता किया है कि इसी ईवेंट के माध्यम से कंपनी अपना हाईएंड डिवाईस सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 भारतीय बाजार में उतारेगी। बहरहाल यह फोन कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा और देश में इसकी कीमत क्या होगी इसके लिए इंतजार करना होगा।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 की बात करें तो यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर बना है तथा गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 5.2-इंच की फुलएचडी ट्राईलूमिनस डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न ओरियो पर पेश किया गया है तथा आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 540जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
4जीबी रैम, 16-एमपी कैमरा और सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स ब्रांड का यू यूरेका 2
4जी वोएलटीई, यूएसबी टाईप-सी, एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस सोनी के इस फोन को आईपी68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है, जो इसे वाटर प्रूफ बनाती है। फोन के साईड पैनल पर स्थित पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट वाली 2,700एमएएच की बैटरी मौजूद है।