6जीबी रैम और सबसे ताकतवर चिपसेट पर लॉन्च हुआ स्टाईलिश स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 प्रीमियम

Join Us icon

टेक कंपनी सोनी ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ में एक और नया डिवाईस जोड़ दिया है। सोनी की ओर से एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 प्रीमियम आॅफिशियल कर दिया गया है। यह फोन एमडब्ल्यूसी में कंपनी द्वारा पेश किए गए स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 का ही अपग्रेड वर्जन है। सोनी की ओर से हालांकि एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 की कीमत की घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह फोन फुल फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है।

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 प्रीमियम कंपनी का एक हाईएंड डिवाईस है जो ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन कर्व्ड 3डी ग्लास के साथ एल्युमिनियम फ्रैम पर बना है। फोन में 2160 x 3840 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.8-इंच की 4के एचडीआर ट्राईल्यूमिनस डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।

sony xperia xz2 premium-1

कंपनी की ओर से इस फोन में 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित है तथा क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है।

sony xperia xz2 premium-2

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ मोशन आई तकनीक से लैस 19-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 प्रीमियम डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। धूल व पानी से बचाने के लिए इस फोन को आईपी68 रेटिंग दी गई है तथा सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में क्विक चार्ज 3.0 और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,540 एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display