
टेक कंपनी सोनी ने अगस्त महीने में एक्सपीरिया सीरीज़ के बढ़ाते हुए अपना हाईएंड फ्लैगशिप फोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड3 लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस वर्ज़न एंडरॉयड पाई पर लॉन्च हुआ था जो क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है। वहीं अब खबर आ रही है कि सोनी जल्द ही अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज़ में एक और नया डिवाईस जोड़ देगी। एक ताजा लीक में सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 की रेंडर वीडियो सामने आई है जिससे इस फोन की जानकारी मिली है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 की यह रेंडर वीडिया एमएसपी ने आॅनलीक्स के साथ मिलकर शेयर की है। यह वीडियो 24 सेकेंड की है और इसमें एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 को 360 डिग्री एंगल से दिखाया गया है। इस वीडियो के सामने आने से एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 की लुक, डिसप्ले व डिजाईन की जानकारी प्राप्त हुई है। सबसे पहले फ्रंट पैनल की बात करें तो एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 में किसी भी तरह की नॉच नहीं दिखाई गई है तथा यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जा सकता है।
एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 का डायमेंशन इस वीडियो में 166.9 x 72.4 x 8.2एमएम का बताया गया है जिसकी मोटाई 9एमएम की है। वहीं लीक के मुताबिक एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 में 6.5 इंच की डिसप्ले दी जाएगी। फोन का सिंगल सेल्फी कैमरा भी इस वीडियो में नज़र आया है। एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा सेंसर दिखाए गए हैं जो बैक पैनल के बीच में वर्टिकल शेप में मौजूद है। कैमरा सेटअप के उपर एलईडी फ्लैश दी गई है। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम की तथा पावर बटन मौजूद है।
मोटो जी7 प्ले हुआ अमेरिकी वेबसाइट पर लिस्ट, फोन की डिसप्ले व स्पेसिफिकेशन्स की मिल जानकारी
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 के दाएं पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे टच करने पर फोन अनलॉक होगा। इसी तरह दाएं पैनल पर ही नीचे की ओर कैमरा शटर बटन दिया गया है। फोन नीचले पैनल पर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है तथा उपरी पैनल पर सिम ट्रे लगी है। इस वीडियो ने एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 के डिजाईन की पहली झलक तो दे दी है वहीं फोन के लॉन्च की स्थिति तथा इसकी स्पेसिफिकेशन्स के लिए सोनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।


















