सोनी एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 की ईमेज हुई लीक, बड़े और खूबसूरत डिसप्ले से होगा लैस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/01/Sony-Xz4.jpg

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2019 में भाग लेने वाली कंपनियों में से एक सोनी ने हाल ही में अपने इवेंट की डेट की घोषणा की थी। कंपनी 25 फरवरी को एमडब्ल्यूसी 2019 में ईवेंट आयोजन करने जा रही है। स्मार्टफोन निर्माता सोनी द्वारा इस इवेंट में नए फ्लैगशिप एक्सपीरिया एक्सजेड़4 को लॉन्च करने की उम्मीद है।

हम पिछले कुछ महीनों में सामने आए कई लीक की बदौलत इस स्मार्टफोन के बारे में पहले से ही काफी कुछ जानते हैं। पिछले साल के अंत में बहुत पहले रेंडर लीक सामने आया जिसमें स्मार्टफोन पर ट्रिपल कैमरा सेटअप का खुलासा किया। इस लीक में कहा गया था कि डिवाइस में बड़ा 6.5-इंच डिसप्ले होगा।

सोनी ने भेजा इन्वाईट, 25 फरवरी को लॉन्च कर सकती है एक साथ 4 नए फोन, 5जी फोन भी होगा शामिल

वहीं, अब डिवाइस की नई लीक ईमेज सामने आई हैं, जिन्हें चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर स्पॉट किया गया है। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि स्मार्टफोन में बड़ा डिसप्ले होग, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 होगा। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि फोन के टॉप और बॉटम में थिक बेजल होंगे। इसके अलावा बॉटम पर एक पिल-शेप का नेविगेशन बटन विजिबल है और हिंट मिला है कि फोन एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित होगा।

दूसरी ओर कहा जा रही है कि स्मार्टफोन पर साइड सेंसर की सुविधा होगा। साइड सेंस उपयोगकर्ताओं को ऐप्स को आसानी से एक्सेस करने के लिए ऑन-स्क्रीन टैप करने की मंज़ूरी देता है। इसके अलावा तस्वीरों द्वारा कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है।

जानें कैसे चुने अपने लिए सबसे सस्ते टीवी चैनल, देखें ज़ी-सोनी-स्टार, कौन दे रहा है कितना फायदा

उम्मीद है कि सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 फोन को 5जी सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है। वहीं, इस फोन में 6जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है तथा प्रोसेसिंग के​ लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 855 चिपसेट देखने को मिल सकता है। एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 में 6.55-इंच स्क्रीन और ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।

हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें