4,400एमएएच बैटरी, 128जीबी मैमोरी और एंडरॉयड पाई के साथ लॉन्च होगा सोनी एक्सपीरिया एक्सजे़ड4

Join Us icon

सोनी के स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से जानकारियां व लीक खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, अब सोनी के अपकमिंग स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 की स्पेसिफिकेशन शीट लीक हुई है, जिसमें हेंडसेट के कई फीचर्स की जानकारी मिली है। स्पेसिफिकेशन शीट का स्क्रीन शॉट चीन और ताइवना की सोनी मोबाइल वेबसाइट से लिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि बार्सिलोना में 25 फरवरी को सोनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले इवेंट के दौरान इस स्मार्टफोन को लॉन्चा किया जाएगा।

हालांकि, स्पेसिफिकेशन शीट में किसी भी स्मार्टफोन के नाम का जिक्र नहीं है। लेकिन, हाई-एंड स्पेसिफिकेशन को देखकर लग रहा है कि यह एक प्रीमियम फोन होगा। स्क्रीनशॉट के अनुसार एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 में 6.4-इंच ओएलईडी स्क्रीन होगी, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 होगा। वहीं, स्क्रीन क्वाड एचडी+ रेजोल्यूशन (3,360 x 1,440 पिक्सल) से लैस होगी। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन पैनल होगा।

सोनी ने भेजा इन्वाईट, 25 फरवरी को लॉन्च कर सकती है एक साथ 4 नए फोन, 5जी फोन भी होगा शामिल

हार्डवेयर की बात करें तो सोनी एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 में स्नैपड्रैगन 855 एसओसी के साथ 6जीबी रैम होगी। वहीं, इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128जीबी होगी। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डिवाइस की स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा और पावर बैकअप के लिए इसमें 4,400एमएएच की बैटरी होगी। कहा जा रहा है कि सोनी एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 चार कलर ऑप्शन– ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और पर्पल कलर में आएगा। वहीं, डिवाइस पुराने हेडसेट की तरह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट होगा, जिसके लिए आईपी68 की रेटिंग होगी। हालांकि, कैमरा डिटेल्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

सोनी ला रहा है सबसे ताकतवर फोन एक्सपीरिया एक्सजे़ड4, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ बेंचमार्क साइट पर हुआ लिस्ट

याद दिला दें कि कंपनी ने पिछले साल हुए एमडब्लूसी 2018 के दौरान एक्सपीरिया एक्सजे़ड2 और एक्सपीरिया एक्सजे़ड2 कॉम्पैक्ट को पेश किया था। वहीं, आईएफए 2018 में सोनी एक्सपीरिया एक्सजे़ड3 को लॉन्च किया गया था। इसलिए इस बार उम्मीद की जा रही है कि कंपनी फरवरी में होने वाले मोबाइल महाकुंभ एमडब्लूसी 2019 में एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 और एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 कॉम्पैक्ट को पेश करेगी।

हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here