आपको सनी लियॉन से मिलने का मौका देगा यह ऐप

Join Us icon

बॉलीवुड की सनसनी कही जाने वाली सनी लियॉन यूं तो बिना किसी खबर के भी चर्चा में बनी रहती है लेकिन इस बार इस बॉलीवुड सुंदरी ने एक ऐलान करके सबको चौंका दिया है। इससे पहले की आपके दिमागी घोड़े इधर-उधर दौड़े हम आपको बता देते है कि यह ऐलान है सनी लियॉन द्वारा उनकी आॅफिशियल ऐप को लॉन्च करने का।

सनी लियॉन ने अपने ट्वीटर और फेसबुक पेज से यह जानकारी शेयर की है। अपनी फोटो के साथ ऐप का लिंक पोस्ट करते हुए सनी ने लोगों से इस ऐप पर ​रजिस्टर करने की डिमांड भी की है। यह ऐप 30 नंवबर को लॉन्च की जाएगी तथा उसके 6 दिन पहले से ही इसमें प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है।

जानें इस 5 सेकेंड के वीडियो से कैसे क्रैश हो जाता है आईफोन

हालांकि सनी लियॉन या ऐप से जुड़े किसी भी सदस्य की ओर से इस बात का खुलासा नहीं ​किया गया है कि यह एप किस तरह काम करेगी, लेकिन सोशल मीडिया पर सनी लियोनी कमेंट्स इस बात की ओर ईशारा करते है कि इस ऐप को प्री-​रजिस्ट्रर करने पर यूजर्स को 30 नवंबर का ऐप की लॉन्चिंग के साथ ही एक खास कोड प्राप्त होगा, जिसके ​जरिये ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा। और फिलहाल यह एप सिर्फ एंडरॉयड और आईओएस सपोर्टिड ही होगी।


क्या होगा ऐप में

जाहिर है कि सनी लियोनी की ऐप है तो आपके मन भी सवाल होंगे कि उस ऐप में ऐसा क्या खास मिलेगा। तो आपको बता देते हैं कि सनी के अनुसार ऐप में ​बिहाइन्ड द सीन फोटोज और वीडियो के साथ सनी की प्रतिदिन की लाईफ यानि उनके रेगुलर रूटिन के इक्स्क्लूसिव कंटेंट देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही ऐप पर स्पेशल कान्टेस्ट भी खेले जाएंगे, जिनके विजेताओं को सनी लियोनी से मिलने का मौका भी मिलेगा। ऐप पर ​र​जिस्ट्रर करने के लिए यहां क्लिक करें।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जर्गनॉट ऐप में भी सनी लियोनी द्वारा लिखी गई स्वीट ड्रीमस् बुक की एरोटिक कहानियां यूजर्स को ई-बुक के जरिये आॅनलाईन प्रदान की जाती थी। इसके अलावा जेंगा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड सनी लियॉन के एक्सक्लूसिव राइटस खरीदकर उनके नाम से मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च किया था। यह वही कंपनी है जिसने फार्मविला जैसे गेम लॉन्च कर चुकी है। वह भी सनी लियॉन का आॅफिशियल वेबसाइट ही था लेकिन वहां सिर्फ फोटो, वीडियो और वॉलपेपर आदि भी एक्सेस किए जा सकते थे जबकि नए एप्लिकेशन में एक्सक्लूसिव वीडियो हो सकता है।

No posts to display