आईपीएल मैच लाइव देखें आज, मात्र 1 रुपये में

Join Us icon

क्या आप क्रिकेट के दीवाने हैं और सबसे कम कीमत में टाटा आईपीएल 2022 (TATA IPL 2022) देखना चाहते हैं? तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम आ सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Match live) का 15वां सीजीन शुरू हो चुका है और अगर आप मुंबई या पुणे जाकर मैच लाइव नहीं देख सकते तो आपके लिए टूर्नामेंट देखने का एकमात्र तरीका साझेदारी वाले (IPL Schedule) आईपीएल ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स चैनल हैं। टीवी पर देखे वाले क्रिकेट फैन्स के लिए आज हम ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिससे वह 1 रुपये में टाटा आईपीएल 2022 का लाइव टेलिकास्ट देख सकेंगे।

TATA IPL 2022 देखें लाइव सिर्फ 1 रुपये में 

Star Gold 2

यदि आपके पास डीटीएच कनेक्शन है, तो आप टाटा आईपीएल 2022 को स्टार गोल्ड 2 पर सिर्फ 1 रुपये में देख सकते हैं। यह चैनल एयरटेल डीटीएच, टाटा प्ले (जिसे पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था), वीडियोकॉन डी2एच, सहित कई डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर पर उपलब्ध है। वहीं, स्टार गोल्ड 2 चैनल की कीमत डीटीएच सदस्यता लागत से 1.18 रुपये अधिक है।

How to watch TATA IPL match live on mobile and TV

हालांकि, स्टार गोल्ड 2 पर टाटा आईपीएल 2022 देखने के कुछ नुकसान हैं। स्टार गोल्ड 2 पर टाटा आईपीएल 2022 केवल हिंदी भाषा में उपलब्ध है और इसका सीधा प्रसारण केवल सोमवार-शुक्रवार के मैचों के लिए उपलब्ध है। शनिवार और रविवार के आईपीएल मैच केवल स्टार स्पोर्ट्स चैनलों और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखे जा सकते हैं।

Star Gold 2 चैनल नंबर

आपके डीटीएच कनेक्शन के आधार पर, चैनल नंबर अलग हो सकते हैं। स्टार गोल्ड 2 चैनल की कीमत 1.18 रुपये है, जो एयरटेल डीटीएच, टाटा प्ले, वीडियोकॉन डी2एच और डिश टीवी पर उपलब्ध है। डीटीएच कनेक्शन और स्टार गोल्ड 2 चैनल नंबर नीचे एक टेबल के माध्यम से दिखाए गए हैं।

DTH NAMECHANNEL NUMBERPRICE
Airtel DTH209Rs 1.18
Tata Play317Rs 1.18
Videocon D2H222Rs 1.18
Dish TV357Rs 1.18

Airtel DTH Star Gold 2 चैनल नंबर

एयरटेल डीटीएच पर स्टार गोल्ड 2 चैनल नंबर 209 पर आता है। इसके अलावा स्टार गोल्ड 2 चैनल की कीमत 1.18 रुपये है, लेकिन आपको स्टार गोल्ड 2 की सदस्यता लेने के लिए पहले 153 रुपये के प्लान को लेना पड़ेगा।

Tata Play Star Gold 2 चैनल नंबर

टाटा प्ले पर स्टार गोल्ड 2 चैनल नंबर 317 पर आता है। स्टार गोल्ड 2 चैनल की कीमत 1.18 रुपये है, लेकिन आपको स्टार गोल्ड 2 की सदस्यता के लिए पहले 153 रुपये के प्लान को सब्सक्राइब करना होगा।

ipl-2020

Videocon d2h Star Gold 2 चैनल नंबर

वीडियोकॉन डी2एच पर स्टार गोल्ड 2 चैनल नंबर 222 पर आता है। स्टार गोल्ड 2 चैनल की कीमत 1.18 रुपये है, लेकिन आपको पहले 153 रुपये के प्लान को सब्सक्राइब करना होगा और फिर स्टार गोल्ड 2 की मेंबरशिप लेनी होगी।

लेटेस्ट वीडियो

Dish TV Star Gold 2 चैनल नंबर number

डिश टीवी पर स्टार गोल्ड 2 चैनल नंबर 357 पर आता है। स्टार गोल्ड 2 चैनल की कीमत 1.18 रुपये है, लेकिन आपको इसके लिए भी 153 रुपये के प्लान को सक्रिय करना होगा और फिर स्टार गोल्ड 2 की सदस्यता लेनी होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here