10 अक्टूबर को लॉन्च होगा यह शानदार स्मार्टफोन, बन सकता है इंडिया का सबसे सस्ता 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/10/Tecno-Camon-16-1.jpg

Tecno ब्रांड का नाम स्मार्टफोन मार्केट के उन चुनिंदा नामों में से एक है जो सिर्फ कम कीमत वाले स्मार्टफोन ही लेकर आते हैं। लो बजट में होने के बावजूद टेक्नो स्मार्टफोन शानदार स्पेसिफिकेशन्स और डिजाईन से लैस होते हैं। फरवरी महीने में टेक्नो ने पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन Tecno Camon 15 लॉन्च किया था जो 48 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं अब कंपनी इस स्मार्टफोन का नेक्स्ट जेनरेशन फोन Tecno Camon 16 लेकर आ रही है जो आने वाली 10 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च हो जाएगा।

Tecno Camon 16 को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन आने वाली 10 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा। टेक्नो कैमोन 16 को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जाएगा जो दोपहर के 12 बजे लाईव होगा। कैमोन 16 को लेकर कंपनी की ओर से खुलासा कर दिया गया है कि यह एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा जो क्वॉड रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करेगा। फोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया जाएगा।

टेक्नो कैमोन 16 ब्रांड का पहला 64एमपी कैमरे वाला फोन होगा। इसे टेक्नो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ किया जा रहा है जहां फोन की फोटो भी शेयर हुई है। फोन में फोन का बैक पैनल दिखाया गया है जिसके बीच में चौकोर आकार का रियर कैमरा सेटअप लगा है। इस सेटअप में चार कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश ‘+’ शेप में लगाए गए हैं। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह Tecno Camon 16 के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी नज़र आ रहे हैं।

Tecno Camon 15

टेक्नो कैमोन 15 की बात करें तो फोन में 6.55 इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है जिसे कंपनी ने डॉट-इन डिसप्ले का नाम दिया है। इस डिसप्ले पर उपरी बाईं ओर पंच-होल मौजूद है जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। फोन स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत का है। एंडरॉयड 10 आधारित हाईओएस 6 के साथ यह फोन 2.35गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर व मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर रन करता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही इस फोन में 5,000एमएएमच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

Tecno Camon 15 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक क्यूवीजीए कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। टेक्नो ने अपने नए कैमोन फोंस को Ultra Night Lens से लैस कर बाजार में उतारा है जो कम रोशनी व अंधेरे में भी शानदार फोटोग्राफ कैप्चर करने में सक्षम है। सेल्फी के ​लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।