Tesla Model 3 India Launch : भारत में जल्द रफ्तार भरेगी सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Join Us icon

Tesla Model 3 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर टेस्ला भारत में पिछले कुछ समय से अपनी इलेट्रिक कार को टेस्ट कर रहा है। टेस्ला की दो Tesla Model 3 कार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्पॉट किया गया है। ये दोनों कार को ढका गया है ताकि इनका डिजाइन सामने न आए। इसके साथ ही दोनों कारों को महाराष्ट्र में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। Tesla जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में एंट्री करेगी। इसके लिए कंपनी ने Tesla India Motors को कर्नाटक में रजिस्टर भी करवा दिया है। खबरों की माने तो कंपनी जल्द ही बैंग्लुरु में एक R&D सेंटर भी स्थापित करेगी। रिपोर्ट्स की माने तो, Tesla भारत में अपनी पहली इकाई महाराष्ट्र या केरल में स्थापित कर सकती है।

भारतीय कार बाज़ार को लेकर आ रही रिपोर्ट्स की माने तो टेस्ला इस साल के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक कार लाइनअप की सबसे किफायती Tesla Model 3 को भारत में लॉन्च करेगी। कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि Tesla जल्द ही भारत में अपनी कार के लिए बुकिंग भी शुरू करने वाला है। Tesla की भारत में एंट्री फिलहाल कंपनी की केंद्र सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी कम करने को लेकर लटकी हुई है।

क्या है टेस्ला की इंडिया प्लानिंग

Tesla के सीईओ एलन मस्क ने उम्मीद जताई थी कि भारत को इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स कम करना चाहिए। हालांकि टेस्ला की इस मांग पर केंद्र सरकार का कहना है कि टेस्ला को पहले भारत में अपनी स्थानीय प्रोडक्शन प्लान शेयर करना होगा। इसके बाद इंपोर्ट ड्यूटी कम करने पर विचार किया जाएगा। हालांकि टेस्ला ने फ़िलहाल ऐसा कोई प्लान शेयर नहीं किया है। टेस्ला भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) आयात करने की प्लानिंग में है। Tesla Model 3 की भारत में शुरुआती क़ीमत 55 लाख रुपये होने की संभावना है। यह भी पढ़ें : Apple हाइड्रेशन सेंसर पर कर रहा है काम, Apple Watch को मिलेगा ये खास फीचर

Tesla Model 3
Tesla Model 3

Tesla Model 3 खूबियां

Tesla Model 3 दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल है। टेस्ला ने पिछले साल Tesla Model 3 के 439,0000 से ज्यादा यूनिट सेल की हैं। Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक सेडान में कंपनी ने 60kw लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया है। इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रति घंटे है। इसके साथ ही Tesla Model 3 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र तीन सेकंड में पकड़ लेती है। इसके साथ ही Tesla Model 3 सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर रेंज ऑफ़र करती है। कंपनी ने Tesla Model 3 को तीन वेरिएंट – स्टैंडर्ड रेंज या स्टैंडर्ड रेंज प्लस (RWD – रियर व्हील ड्राइव), लॉन्ग रेंज और लॉन्ग-रेंज परफॉर्मेंस (AWD – ऑल व्हील ड्राइव) में पेश किया है। यह भी पढ़ें : eBikeGo भारत में 25 अगस्त को लॉन्च करेगा देश का सबसे मजबूत इलेट्रिक स्कूटर Rugged EV

लेटेस्ट वीडियो : Samsung Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Fold 3 लॉन्च

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here