
TikTok ने इंडिया में शॉर्ट वीडियो मेकिंग में क्षेत्र में जितनी सफलता अर्जित की है उतनी सक्सेस शायद ही किसी अन्य ऐप को अभी तक मिल पाई है। कई तरह के विवादों में घिरने के बाद टिकटॉक को इंडिया में बैन किया गया था, जिसका फायदा अन्य शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स ने उठाने की पूरी कोशिश की है। InstaGram Reels और YouTube Shorts इस क्षेत्र के ऐसे नाम हैं जो भारत में तेजी से उभरे हैं। पिछले दिनों यूट्यूब ने घोषणा की थी कि कंपनी 100 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 735 करोड़ रुपए का फंड पास करेगी जिसे ‘Shorts’ के उन क्रिएटर्स को दिया जाएगा जिनके वीडियोज़ हिट हुए हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद YouTube Shorts की चर्चा फिर से तेज हो गई है और लोग इस शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप में पहले से अधिक इंटरेस्टेड नज़र आ रहे हैं। ऐसे ही यूजर्स के लिए आगे हमने यूट्यूब शॉर्ट्स की पूरी डिटेल शेयर की है।
YouTube Shorts का फायदा
YouTube Shorts पर 60 सेकेंड के ऐवरेज वीडियोज़ बनाए जा सकते हैं। इस ऐप की खासियत यह भी है कि इसमें बनाए जाने वाले वीडियो हॉरिजॉन्टल नहीं बल्कि वर्टिकल शेप में रिकॉर्ड होते हैं। यूजर्स या तो खुद से ही अपनी वीडियो को लाईव रिकॉर्ड कर सकते हैं या फिर फोन गैलरी में सेव वीडियो को इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। अपलोड फीचर से चलते यूजर्स को अच्छे फ्रेम को चुनने में आसानी मिलती है और यूजर एक से अधिक सेव्ड वीडियो में से अपनी पंसद की वीडियो अपलोड कर सकते हैं। YouTube Shorts का एक उदाहरण आगे आप देख सकते हैं।
ऐसे करता है काम
YouTube Shorts में ऐप को कैमरे और माइक्रोफोन का एक्सेस दिया जाता है। एक्सेस मिलने के बाद ऐप में मौजूद “+” आइकन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद कैमरा या फिर गैलरी में से चुना जा सकता है कि वीडियो अपलोड करनी है या रिकॉर्ड करनी है। यहां पर एक से अधिक वीडियो क्लिप्स को एक साथ जोड़ा जा सकता है तथा साथ ही यहां पर एडिटिंग टूल्स का उपयोग करके वीडियो में ट्रांजिशन और और फिल्टर्स का भी यूज़ किया जा सकता है। इन टूल्स में स्पीड कंट्रोल और टाइमर्स के साथ ही वीडियो क्लिप्स में म्यूज़िक को भी जोड़ा जा सकता है। यह भी पढ़ें : 1G, 2G से लेकर 5G तक का सफर, देखें कितना बदला इंटरनेट बाजार
ये क्रिएटिव फीचर्स आएंगे काम
- Music & sound:
YouTube Shorts में अपने पंसदीदा गानों को तो ऐड किया जा ही सकता है तथा इसके साथ-साथ अपनी आवाज में डायलॉग्स व अन्य ऑडियो को रिकॉर्ड करके भी अपलोड किया जा सकता है।
- Text:
शॉर्ट यानी वीडियो + ऑडियो को फाइनल रिकॉर्ड किए जाने के बाद इसमें टेक्स्ट को भी जोड़ा जा सकता है। अपने फेवरेट टेक्स्ट को लिखने के बाद यूजर डिसाईड कर सकते हैं कि यह टेक्स्ट कब और किस जगह पर दिखाई देनो चाहिए और कहां नहीं।
- Speed:
वीडियो की लुक अच्छी आए और कहीं कोई सीन फास्ट मोशन में तो कहीं कोई सीन स्लो मोशन में दिखें तो वीडियो और भी अटरेक्टिव हो जाती है। YouTube Shorts में कंपनी ने इस शानदार फीचर को भी जोड़ा है। वीडियो को यूजर अपनी मर्जी से फास्ट या स्लो डाउन कर सकते हैं।
- Timer:
अच्छे फ्रेम के लिए हर बार फोन को हाथ में पकड़ा नहीं जा सकता है। और जरूरी नहीं कि आपकी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए हर वक्त कोई आपके साथ ही रहे। ऐसी समस्या को दूर करने के लिए YouTube Shorts में टाईमर को शामिल किया गया है जिसमें हैंड्सफ्री तरीके वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है और तय समय पूरा होने पर रिकॉर्डिंग ऑटोमैटिक स्टॉप भी हो जाती है।




















