अरे वाह! इस डिवाइस को लगाते ही Electric Cycle में बदल जाएगी एक नॉर्मल साइकिल, जानें कैसे

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/02/Device-Can-Turn-Cycle-into-Electric-Bike.jpg

यह तो हम सब जानते हैं कि भारत में आज इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। नई व पुरानी कंपनियां एक के बाद एक इलेक्ट्रिक वाहनों को नए फीचर्स और स्‍टाइलिश लुक के साथ लॉन्‍च कर रही है। इसी बीच में एक खबर ऐसी सामने आई है, जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, भारत के एक व्‍यक्ति ने ऐसी डिवाइस (DVECK सिस्‍टम) तैयार की है, जिससे आपके पुरानी या नई साइकिल को कुछ घंटों में ही इलेक्ट्रिक बाइक में बदला जा सकता है और इस बात की जानकारी खुद महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गुरसौरभ नाम के व्यक्ति एक नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियों के माध्यम से गुरसौरभ ने जुगाड़ इलेक्ट्रिक साइकिल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी है। साथ ही वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक नॉर्मल साइकिल को सिर्फ डिवाइस फिट कर इलेक्ट्रिक साइकिल में बदला जा सकता है। गुरसौरभ का दावा है कि यह डिवाइस वाटर प्रूफ होने के साथ ही यह फायर प्रूफ है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुई कमाल की ये Electric Cycle, सिंगल चार्ज में देगी 100 KM रेंज, प्राइस भी बजट के अंदर

आनंद महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक साइकिल की तारीफ करते हुए गुरसौरभ से मिलने की इच्छा भी जताई है। आनंद महिंद्रा ने उस साइकिल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हुए कहा कि दुनिया की कोई पहली डिवाइस नहीं है, जो साइकिल में मोटर फीट करती हो, लेकिन इसमें कुछ खास है जो इसे औरों से अलग बनाती है।

फीचर्स

आनंद महिंद्रा ने खुद ट्विट में साइकिल के फीचर्स की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विट में बताया कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में बेहतर डिजाइन कॉम्पैक्ट, कीचड़ में चलना, ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर सनसनाते हुए चलना, बेहद सुरक्षित, फोन चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इस ई-साइकिल किट में निवेश कर सकते हैं आनंद महिंद्रा

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में लगी डिवाइस ने आनंद महिंद्रा समेत बहुत सारे लोगों का दिल जीत लिया है। आनंद महिंद्रा ने निवेश करने की इच्छा जताई है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि ये जरूरी नहीं है कि यह बिजनेस के रूप में सफल होगा या प्रॉफिट देगा, लेकिन इस डिवाइस पर इनवेस्ट करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। इसे भी पढ़ें: नॉर्मल साइकिल दें और बदलें में घर ले जाएं Electric Cycle, इस कंपनी ने शुरू किया ये धांसू ऑफर

लेटेस्ट वीडियो

टॉप स्पीड

DVECK सिस्‍टम एक नॉमर्ल साइकिल को 25 किमी / घंटा की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देता है। की अनुमति देती है। इसके अलावा यह डिवाइस लगाने के बाद इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज 40 किलोमीटर और पेलोड क्षमता 170 किलोग्राम मिलती है।