सिर्फ 7,999 रुपये में मिल रहा 24 इंच और 10,999 में 32 इंच THOMSON स्मार्ट टीवी, देखें ऑफर

Join Us icon

यह सही मौका है अपने पुराने सीआरटी टीवी को बदलकर नए स्मार्ट टीवी लाने का। भारत की प्रमुख इलेट्रॉनिक्स गूड्स निर्माता कंपनी थॉमसन ने अपने स्मार्ट टीवी रेंज पर भारी छूट की घोषणा की है। कंपनी का यह ऑफर फ्लिपकाट पर चल रहे‘Big Saving Days Sale’ में मिल रहा है। यहां 24 इंच के स्मार्ट टीवी को आप सिर्फ 6,999 रुपये में ले सकते हैं। वहीं 32 इंच का एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी THOMSON 32PATH0011 को सिर्फ 10,9990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दो मॉडल के अलावा भी दूसरे स्मार्ट टीवी मॉडल के साथ वॉशिंग मशीन और एयर कंडिशनर पर भी कंपनी भारी छूट दे रही है। इस सेल के दौरान आप Thomson 43PATH0009 43 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 20499 रुपये और 40PATH7777 मॉडल जो कि 40 इंच का स्मार्ट टीवी है उसे आप 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यदि आप बड़ी स्क्रीन के टीवी लेने का प्लान बना रहे हैं तो वहां भी कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। 50 इंच स्क्रीन में THOMSON 50PATH1010BL मॉडल को 28,999 रुपये और OATHPRO 0101 मॉडल वाले 55 इंच के स्मार्ट टीवी को सिर्फ 34,999 रुपये में लिया जा सकता है। थॉमसन के इस सेल में कंपनी 75 इंच के सबसे बड़े मॉडल पर भी भारी छूट दे रही है। पहले जहां इस टीवी की कीमत एक लाख रुपये के आस पास थी वहीं अब आप इसे 89,999 रुपये में खरीद सकते हैं।इसे भी पढ़ेंः Amazon Summer Sale 2022 : आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, यहां देखें सबसे बेस्ट डील्स

THOMSON 32 inch स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन

THOMSON के 32 इंच के यह यह स्मार्ट टीवी कंपनी के 9A Series के तहत आता है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। कंपनी ने एलईडी पैनल का उपयेाग किया है और इसमें आपको वाईफाई सपोर्ट के साथ बिल्ट इन क्रोम कास्ट सपोर्ट मिलेगा। यह टीवी 400 nits ब्राइडटनेस के साथ 500000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करता है। इसमें आईपीएस सपोर्ट है जहां आप 178 Degree व्यू एंगल पा सकते हैं। इसके अलावा Digital Noise Filter मिलता है। वहीं वीडियो के लिए यह MP4, MPEG, MPG, MKV, AVI, FLV, ASF सपोर्ट करता है। रही बात पिक्चर मोड्स तो इसें Standard, Vivid, Soft, Sport, Movie, Monitor, Game और User सपेार्ट है। इसे भी पढ़ेंः सिर्फ 66 रुपये में 28 दिनों तक 28 जीबी डाटा एक्स्ट्रा! इस प्लान के साथ Airtel ने Jio को पछाड़ा

टीवी में 24 वॉट का स्पीकर दिया गया है। कंपनी ने 2 स्पीकर का उपयोग किया है। वहीं 1 जीबी रैम के साथ क्वॉडकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। टीवी की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है। ऐप के लिए इसमें Youtube, Disney+Hotstar, प्राइम वीडियो और Sony LIV, Zee5, Voot, HBO, Eros Now और MX Player TV आदि सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट के साथ 2 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here