108W के धमाकेदार साउंड वाला Thomson Smart TV हुआ लॉन्च! 6 स्पीकर के साथ लगे हैं 2 सबवूफर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/thomson-tv.jpg

अगर बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी पसंद है तो फ्रांस के कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Thomson ने भारत में अपनी नई Mini QD LED TV सीरीज लॉन्च की है। कंपनी की ओर से सीरीज में दो डिस्प्ले मॉडल लाए गए हैं जिनमें 65—इंच और 75—इंच शा​मिल है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है ये दोनों Smart TV क्वॉड एलइडी पैनल वाले हैं जिनमें 4K स्क्रीन लगाई है। थामसन मिनी क्यूडी एलइडी टीवी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Thomson Mini QD LED TV प्राइस

थॉमसन मिनी क्यूडी एलइडी टीवी का 65-इंच वाला मॉडल 61,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसका 75-इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट गूगल टीवी मॉडल 95,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Thomson के Mini QD LED TV की सेल इंडिया में 17 जुलाई से शुरू होगी और इस स्मार्ट टीवी को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Thomson Mini QD LED TV फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन

थॉमसन मिनी क्यूडी एलइडी टीवी सीरीज को मेटल बॉडी पर बनाया गया है जो इसे एक प्रीमियम लुक देने के साथ ही मजबूती प्रदान करती है। टीवी में बेज़ल-लेस एज-टू-एज स्क्रीन दी गई है जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है। यह टीवी मेटल स्टैंड के साथ आता है जो इसे कहीं भी रखने लायक बनाता है।

डिस्प्ले

नए थॉमसन स्मार्ट टीवी में Mini QD 4K डिस्प्ले दी गई है, जो 540 लोकल डिमिंग ज़ोन्स और डायनामिक बैकलाइट टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस गूगल टीवी में 1500nits पीक ब्राइटनेस, 1.1 बिलियन कलर्स और 100,000:1 कंट्रास्ट रेशियो मिलता है। वहीं टीवी डिस्प्ले को कंपनी ने Dolby Vision, HDR10 और HLG का सपोर्ट भी प्रदान किया है।

प्रोसेसिंग

यह Google TV है जो वर्जन 4.0 पर चलता है। फास्ट ऐप लोडिंग और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek प्रोसेसर लगाया गया है जिसके साथ 2GB RAM मिलती है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस टीवी में Mali-G52 GPU दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसके चलते ढेरों OTT Apps और टीवी गेम्स को इसमें डाउनलोड और रन किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस टीवी में DVB सपोर्ट भी मिलता है।

साउंड

Thomson Mini QD LED TV को कंपनी ने बेहद ही धमाकेदार 108W साउंड आउटपुट के साथ पेश किया है। इस स्मार्ट टीवी में 6 स्पीकर लगाए गए हैं जिसमें स्काय-फायरिंग सबवूफर भी शामिल है। टीवी में Dolby Atmos और Dolby Digital Plus का सपोर्ट भी दिया गया है। जिसके चलते बेहतरीन ऑडियो क्लैरिटी के साथ ही सराउंड साउंड इफेक्ट का मजा भी मिलता है।

ओटीटी ऐप्स

थॉमसन मिनी क्यूडी एलइडी टीवी सीरीज में ओटीटी का लुफ्त उठाने के लिए Netflix, Prime Video और YouTube जैसी ऐप्स प्री-लोडेड मिलती हैं और इनके डेडिकेटेड हॉटकीज़ भी दी गई हैं। कंपनी के अनुसार यह थॉमसन का स्मार्ट टीवी Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5 और Apple TV सहित 10,000 से भी अधिक ऐप्स को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी और पोर्ट

Thomson Mini QD LED TV में इनबिल्ट Chromecast और Apple AirPlay मिलता है। वहीं गूगल टीवी होने के चलते इसमें वॉयस सर्च की सुविधा भी मिलती है। इस स्मार्ट टीवी में डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.0 दिया गया है। वहीं पोर्ट्स की बात करें तो इसमें 3 HDMI पोर्ट (ARC + CEC सपोर्ट) और 2 USB पोर्ट मिलते हैं। यूज़र्स इसमें गेमपैड, हेडफोन, कीबोर्ड आदि आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। टीवी में गेम खेलने के लिए इसमें 120Hz MEMC, VRR और ALLM जैसी गेमिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।