7000 रु से भी कम में मिलेगा Thomson 32-इंच का TV, जानें कब और कहां होगी सेल

Join Us icon

फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी ‘बिग बिलियन डेज’ (The Big Billion Days) 29 सितंबर से शुरू की जा रही है। यह से 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान भारी छूट और आकर्षक कीमतों दूसरे प्रॉडक्ट्स के साथ ही Thomson TV पर भी भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।

हम आपको आगे Thomson टीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकारी देंगे। बता दें कि ‘बिग बिलियन डेज’ के जरिए ग्राहकों को फ्री डिलिवरी, बाय नाउ पे लेटर प्लान, लिमिटिड एडीशन न्यू लॉन्चिज और 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर देने का वादा किया है।
thomson-tv-new
इसके अलावा, Thomson 32-inch TV इस सेल में Rs 6,999 में उपलब्ध होगा। Thomson 32TM3290 TV की सेल के बिना फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 8,999 रुपए में बिक रहा है। कंपनी का दावा है की डिवाइस जेरो डॉट A+ ग्रेड एचडी रेडी पैनल के साथ आता है। टीवी में 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और 20W स्पीकर्स मौजूद हैं।

पांच दिन चलने वाली इस सेल के दौरान कंपनी 5999 रुपए में 24-इंच के एचडी एलईडी टीवी को उपलब्ध कराएगी। वहीं, कंपनी के 4K टीवी रेंज में शामिल 43-इंच टीवी को 26,999 रुपए व 65-इंच टीवी को 55,999 रुपए में उपलब्ध कराएगी।

गौरतलब है कि इस सेल में स्मार्टफोन्स पर भी बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में 5,000एमएएच वाले स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro पर दिया जाएगा। बता दें कि वीवो जेड1 प्रो को जुलाई में भारतीय बाजार में 14,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। जो कि इस सेल के दौरान 12,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, यह कीमत फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here