PUBG के बाद इंडिया में फिर चलेगा TikTok का जादू! इस नए नाम के साथ जल्द कर सकता है कमबैक, जानें कंपनी का फुल प्लान

भारत सरकार ने पिछले साल जुलाई महीने में TikTok समेत कई चाइनीज ऐप्स को बैन किया था, जिसमें पबजी भी शामिल था। हालांकि, कुछ समय पहले PUBG ने इंडिया में नए नाम Battleground Mobile India के साथ एंट्री की थी। वहीं, अब इंडिया में पॉपुलर रहे चाइनीज ऐप TikTok को लेकर खबर सामने आ रही है कि यह वीडियो मेकिंग ऐप इंडिया में फिर से एंट्री कर सकता है क्योंकि इसकी मूल कंपनी बाइटडांस ने पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क्स के महानियंत्रक के साथ शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया है। हालांकि, अब अगर इंडिया में TikTok की वापसी होती है तो इसका मुकाबला इंस्टाग्राम समेत कई दूसरे प्लेटफार्म्स से होगा।
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विट कर जानकारी दी है कि बाइटडांस ने 6 जुलाई को “TickTock” शीर्षक के साथ टिकटॉक के लिए ट्रेडमार्क दायर किया। ट्रेड मार्क नियमों, 2002 की चौथी अनुसूची की कक्षा 42 के तहत दायर किया गया था। जो “वैज्ञानिक और तकनीकी सेवाओं और उससे संबंधित अनुसंधान और डिजाइन; औद्योगिक विश्लेषण और अनुसंधान सेवाएं; कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का डिजाइन और विकास के लिए है।” हालांकि बाइटडांस ने इस संबंध में ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
So yes, TickTock might very well be coming to India. ByteDance has filed the trademark for the same in the country.
Feel free to retweet.#TikTok #TickTock pic.twitter.com/ORh4GHDzzl— Mukul Sharma (@stufflistings) July 20, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकटॉक को देश में वापस लाने के लिए बाइटडांस सरकार से बातचीत कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी सरकार को इस बार आश्वासन दिया कि वह नए आईटी नियमों का पालन करने के लिए काम करेगी।
इसलिए हमेशा के लिए बैन हुए ऐप्स
गौरतलब है कि Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) की रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में बीते जून सबसे पहले जिन 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया गया था, उन्हें अब पूरी तरह बैन कर दिया गया है।
10 करोड़ से ज्यादा थे यूजर्स
आपको याद दिला दें कि टिकटॉक के भारत में 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे और इनमें हजारों लोगों को टिकटॉक से कमाई भी होती थी। वहीं, पबजी के भी भारत में लाखों दीवाने थे, लेकिन बैन होने के महीनों बाद हाल ही में मेड इन इंडिया FAU:G गेम को पेश किया गया है।